डीएनए हिंदी: पाकिस्तान से हारने के बाद टीम इंडिया आज श्रीलंका से भिड़ने वाली है. अगर टीम इंडिया, श्रीलंका से हार जाती है तो एशिया कप में उसकी राह और भी कठिन हो जाएगी. साथ ही फाइनल में भी उसके पहुंचने के चांस बेहद कम हो जाएंगे. भारत के लिए एक तरह से ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. अगर टीम इंडिया को अब अपनी लाज बचानी है तो उसे श्रीलंका को हर हाल में हराना होगा. आज का मैच जीतने के लिए भारतीय टीम को ना सिर्फ बैटिंग बल्कि गेंदबाजी में भी अच्छा प्रदर्शन करना होगा. एशिया कप में अभी तक भारत की गेंदबाजी काफी कमजोर नजर आई है. हांकांग हो या पाकिस्तान दोनों ने ही भारतीय गेंदबाजों को खूब धोया है. टीम इंडिया ने अभी तक एशिया कप में तीन मैच खेले हैं, जिसमें दो में उसे जीत मिली है और एक में हार. सबसे बड़ी हार उसे पाकिस्तान से मिली है. पाकिस्तान ने भारत को उसके एशिया कप सुपर 4 के पहले मैच में मात दी थी.
सुपर 4 में भारतीय टीम को मिली लगातार दूसरी हार, श्रीलंका ने 6 विकेट से हराया