डीएनए हिंदी: गणित यानी कि मैथ्स जितना दिलचस्प सबजेक्ट है उतना ही कई बच्चों के लिए डरावना भी है. हालांकि आज के समय में टेक्नोलॉजी ने इसे काफी आसान बना दिया है. कई edutech startups हैं जो इन बच्चों को बड़ी ही आसानी से कठिन से कठिन विषय भी समझा देती हैं. इन्हीं में से एक हैदराबाद स्थित मैथ्स एडटेक स्टार्टअप है भांजू (Bhanzu app) जो ऐसे ही बच्चों के लिए एक बेहतरीन प्लेटफार्म है.
Bhanzu app को दुनिया के सबसे तेज मानव कैलकुलेटर (World’s Fastest Human Calculator) नीलकंठ भानु प्रकाश ने नवंबर 2020 में बनाया था. Bhanzu app की खासियत यह है कि इसपर 5 साल से लेकर 16 साल के बच्चे बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन मैथ्स सिख सकते हैं.
फरवरी में हुई सीड फंडिंग
इस साल फरवरी में स्टार्टअप ने लाइटस्पीड वेंचर पार्टनर्स के नेतृत्व में 2 मिलियन डॉलर का अपना सीड राउंड फंडिंग जुटाया. इसके अलावा इसमें प्रमुख एंजेल निवेशकों में यूनी के सीईओ नितिन गुप्ता (Uni’s CEO Nitin Gupta), ओयो के ग्लोबल सीएसओ मनिंदर गुलाटी, (OYO Global CSO) हेलियन के पूर्व एमडी आशीष गुप्ता (ex-Helion MD), Unacademy के सीईओ गौरव मुंजाल (Gaurav Munjal), CRED के सीईओ कुणाल शाह (Kunal Shah) और लोकप्रिय स्टैंड-अप कॉमेडियन बिस्वा कल्याण रथ (Biswa Kalyan Rath) शामिल रहे.
22 साल के भानु ने ऐप के बारे में बताया कि "भांज़ू के जरिए हमारा उद्देश्य गणित के भय को खत्म करना और दुनिया भर के विद्यार्थियों के बीच गणित और एसटीईएम (STEM) फील्ड में करियर को प्रोत्साहित करना है."
Bhanzu course का बिजनेस मॉडल
Bhanzu course की बात करें तो यह 5 साल से लेकर 16 साल के बच्चों के लिए खासकर डिजाईन किया गया है. Bhanzu course का प्राइस रेंज 14,999 रुपये से लेकर 64,999 रुपये के बीच है. कंपनी का कहना है कि फिलहाल यह 30 हजार से ज्यादा बच्चों के बीच अपनी सर्विस दे रहा है. Bhanzu ने अब तक भारत के अलावा मध्य पूर्व और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों में भी अपनी सर्विस दे रही है. इस साल Bhanzu का अन्य देशों में विस्तार करने की योजना है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Cryptocurrency बाजार में आई 1.4 ट्रिलियन डॉलर की गिरावट, Bitcoin भी मुंह के बल लुढ़का
- Log in to post comments
Maths Phobia को दूर कर रहा यह खास App, अब दूसरे देशों में बढ़ाएगा अपना बिजनेस