डीएनए हिंदी: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन यानी EPFO ​​के 7 करोड़ सब्सक्राइबर्स के लिए इस महीने के अंत तक बड़ी खुशखबरी आने वाली है. सरकार वित्त वर्ष 2022 का ब्याज ईपीएफ (EPFO) खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर करने जा रही है. आपको बता दें कि इस बार 8.1 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अभी तक मिली जानकारी के मुताबिक कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने वित्त वर्ष 2022 में पीएफ खाते में मिलने वाले ब्याज की गणना की है. जल्द ही इसे खाताधारकों के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा. इस बार सरकार के खाते में जमा कुल 72,000 करोड़ रुपये नौकरीपेशा के खाते में भेजे जाएंगे.

पैसा कब ट्रांसफर किया जाएगा?

गौरतलब है कि पिछले साल लोगों को ब्याज के लिए 6 से 8 महीने का इंतजार करना पड़ा था. लेकिन पिछले साल कोविड के कारण माहौल अलग था. इस साल सरकार देरी नहीं करेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस महीने के अंत तक खाते में ब्याज का पैसा ट्रांसफर किया जा सकता है. इस साल का ब्याज 40 साल में सबसे निचले स्तर पर है.

ब्याज की गणना बहुत आसान है

  • अगर आपके पीएफ खाते में 10 लाख रुपये हैं तो आपको ब्याज के तौर पर 81,000 रुपये मिलेंगे.
  • अगर आपके पीएफ खाते में 7 लाख रुपये हैं तो आपको 56,700 रुपये ब्याज के तौर पर मिलेंगे.
  • अगर आपके पीएफ खाते में 5 लाख रुपये हैं तो 40,500 रुपये ब्याज के तौर पर आएंगे.
  • अगर आपके खाते में एक लाख रुपए हैं तो 8,100 रुपए आएंगे.

1. मिस्ड कॉल से जानें बैलेंस

पीएफ का पैसा चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 011-22901406 पर मिस्ड कॉल देनी होगी. इसके बाद आपको ईपीएफओ के मैसेज के जरिए पीएफ की डिटेल मिल जाएगी. यहां भी आपका UAN, PAN और आधार लिंक होना जरूरी है.

2. बैलेंस ऑनलाइन चेक करें

1. ऑनलाइन बैलेंस चेक करने के लिए ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन करें, ई-पासबुक epfindia.gov.in पर क्लिक करें.
2. अब आपकी ई-पासबुक पर क्लिक करने पर पासबुक. epfindia.gov.in पर एक नया पेज आएगा.
3. अब यहां आप अपना यूजरनेम (UAN number), पासवर्ड और कैप्चा भरें.
4. सारी डिटेल्स भरने के बाद आप एक नए पेज पर आएंगे और यहां आपको मेंबर आईडी सेलेक्ट करना होगा.
5. यहां आपको ई-पासबुक पर अपना ईपीएफ बैलेंस मिल जाएगा.

3. UMANG App पर भी बैलेंस चेक किया जा सकता है

1. इसके लिए आप अपना UMANG ऐप (यूनिफाइड मोबाइल एप्लिकेशन फॉर न्यू-एज गवर्नेंस) खोलें और EPFO ​​पर क्लिक करें.
2. अब दूसरे पेज पर कर्मचारी केंद्रित सेवाओं पर क्लिक करें.
3. यहां आप 'व्यू पासबुक' पर क्लिक करें. इसके साथ आप अपना UAN नंबर और पासवर्ड (OTP) नंबर भरें.
4. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा. इसके बाद आप अपना पीएफ बैलेंस चेक कर सकते हैं.

4. एसएमएस के जरिए बैलेंस चेक करें

अगर आपका यूएएन नंबर ईपीएफओ में रजिस्टर्ड है तो आप मैसेज के जरिए अपने पीएफ बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके लिए आपको EPFOHO को 7738299899 पर भेजना होगा. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए पीएफ की जानकारी मिल जाएगी. आपको बता दें कि अगर आपको हिंदी भाषा में जानकारी चाहिए तो उसे EPFOHO UAN लिखकर भेजना होगा. पीएफ बैलेंस जानने के लिए यह सेवा अंग्रेजी, पंजाबी, मराठी, हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल, मलयालम और बंगाली में उपलब्ध है. पीएफ बैलेंस के लिए जरूरी है कि आपका यूएएन, बैंक अकाउंट, पैन और आधार (AADHAR) लिंक हो.

यह भी पढ़ें:  LIC के इस योजना प्रति दिन करें 150 रुपये का निवेश, होगा 19 लाख रुपये का मुनाफा

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Soon Rs 81000 will be deposited in the account of EPFO ​​subscribers
Short Title
जल्द ही EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में जमा होंगे 81,000 रुपये
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
EPFO Rules
Caption

EPFO Rules

Date updated
Date published
Home Title

जल्द ही EPFO सब्सक्राइबर्स के अकाउंट में जमा होंगे 81,000 रुपये, यहां जानें चेक करने का तरीका