डीएनए हिंदी: अगर आप सरकारी नौकरी करने के इच्छुक हैं तो यह खबर खास कर के आपके लिए है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में अगले डेढ़ साल में 10 लाख नौकरी देने का ऐलान किया था. अब भारतीय रेलवे ने भी नौकरी को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnaw) ने कहा कि अगले एक साल में 1.5 लाख लोगों की भर्तियां की जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले 8 साल में रेलवे में औसतन सालाना 43 हजार से अधिक लोगों को नौकरी दी गई है.
3.5 lakh recruitments in Indian Railways between 2014-22 with more than 43000 avg annually.
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) June 14, 2022
Approx. 1.5 lakh additional new recruitments are in the process at a steadfast pace.
इतने लोगों की भर्ती होगी
एक बयान में रेलवे ने कहा कि अगले एक साल में 1,48,463 लोगों को भर्ती दिया जाएगा. जबकि 2014 से लेकर 2022 के बीच पिछले आठ वर्षों में औसतन सालाना 43,678 लोगों की भर्ती की गई है. वेतन और भत्तों पर व्यय विभाग (Department of Expenditure on Pay and Allowances) की लेटेस्ट वार्षिक रिपोर्ट के मुताबिक, 1 मार्च, 2020 तक केंद्र सरकार के सिविल कर्मचारियों (केंद्र शासित प्रदेशों सहित) की कुल संख्या 31.91 लाख थी, जबकि स्वीकृत पदों की कुल संख्या 40.78 लाख है. इसमें करीब 21.75 पोस्ट खाली हैं.
कौन से विभागों में होती है सबसे ज्यादा भर्तियां
रिपोर्ट में बताया कि कुल वर्कफोर्स का करीब 92 फीसदी पांच प्रमुख मंत्रालयो- रेलवे, रक्षा (सिविल), होम मिनिस्ट्री, पोस्ट और रेवेन्यू से आता है. इन्हीं विभागों में सबसे ज्यादा भर्ती की जाती है.
यह भी पढ़ें:
ELSS Vs Gold Mutual Fund कौन सी स्कीम है बेहतर, यहां जानें
- Log in to post comments
Railway Recruitment 2022: रेलवे में निकलने वाली हैं बंपर भर्तियां, पहले से कर लें तैयारी