डीएनए हिंदी: Petrol-Diesel के दाम में आज भी सरकारी तेल कंपनियों (Oil Companies) ने किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया. आखिरी बार 6 अप्रैल को पेट्रोल-डीजल के दाम में बदलाव किया गया था. यानी 29 दिन से पेट्रोल और डीजल के दाम जस के तस बने हुए हैं. बहरहाल कई शहरों में पेट्रोल के दाम 100 रुपये का स्तर पर कर चुके हैं. सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में बिक रहा है. यहां यह 122.93 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. वहीं पोर्ट ब्लेयर में पेट्रोल 91.45 रुपये प्रति लीटर बिक रहा जो सबसे कम है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105 रुपये प्रति लीटर के भाव पर बिक रहा है.
प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
गौरतलब है पिछले 29 दिनों में पेट्रोल-डीजल के दाम में ऑयल कंपनियों की तरफ से किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. आज दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 105.41 रुपये प्रति लीटर और डीजल की कीमत 96.67 रुपये प्रति लीटर है. वहीं मुंबई में पेट्रोल (Petrol) की कीमत 120.51 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर बिक रहा है. डीजल (Diesel) की बात की जाए तो यह 104.77 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है. चेन्नई में पेट्रोल की कीमत जहां 110.85 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है वहीं डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है. कोलकाता में पेट्रोल 115.12 रुपये प्रति लीटर बिक रहा और डीजल 100.94 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है.
सुबह 6 बजे चेक करें पेट्रोल-ड़ीजल के नए दाम
जानकारी के लिए बता दें की रोज सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीज़ल की नई कीमतें जारी होती हैं. इन कीमतों को चेक करने के लिए आप SMS की मदद ले सकते हैं. SMS करने के लिए IOC के उपभोक्ता RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर व एचपीसीएल (HPCL) के उपभोक्ता HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज सकते हैं. वहीं आप कंपनी की वेबसाइट के जरिये भी पेट्रोल-डीजल की कीमतों को जान सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Share Market में आई रिकवरी, सेंसेक्स 500 पॉइंट और निफ्टी 150 पॉइंट ऊपर चढ़कर खुला
- Log in to post comments
Petrol Price Today: अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का जानें दाम, ये रही रेट लिस्ट