डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे और भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) द्वारा यात्री सुविधाओं पर लगातार काम किया जा रहा है. पिछले कुछ महीनों में रेलवे और आईआरसीटीसी ने कई नियमों में बदलाव किए हैं जिससे यात्रियों को सफर के दौरान ज्यादा सहूलियत हो रही है. IRCTC ने एक बार फिर यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू की है. ट्रेन में यात्रा करने वाले प्रत्येक यात्री को इस सेवा के शुरू होने का लाभ मिलेगा.

ट्रेन में व्हाट्सऐप से ऑर्डर किया जाएगा खाना

जी हां नई सुविधा के तहत आप ट्रेन में सफर के दौरान व्हाट्सएप से खाना ऑर्डर कर सकेंगे. आईआरसीटीसी की फूड डिलीवरी सर्विस जूप (Zoop) और जियो हैप्टिक (Jio Haptic) ने मिलकर इस सर्विस की शुरुआत की है. अभी यह सुविधा देशभर के 100 से ज्यादा स्टेशनों पर शुरू की जा चुकी है. यात्रियों से मिली प्रतिक्रिया के आधार पर अन्य स्टेशनों पर भी यह सुविधा शुरू की जाएगी.

रीयल टाइम ट्रैकिंग सुविधा भी

ट्रेन में सफर के दौरान आप व्हाट्सएप चैटबॉट से मैसेज कर खाना ऑर्डर कर सकते हैं. खाना ऑर्डर करने के लिए यात्री को पीएनआर की जरूरत होगी. पीएनआर से ऑर्डर करने पर आपका खाना सीधे सीट पर पहुंचा दिया जाएगा. इतना ही नहीं खाना ऑर्डर करने के बाद आप उसे रियल टाइम ट्रैक भी कर सकते हैं. इसके अलावा अगर कोई दिक्कत आती है तो आप सपोर्ट टीम की मदद ले सकते हैं.

इन स्टेशनों पर मिलेगी यह सेवा

फिलहाल 100 से ज्यादा स्टेशनों पर व्हाट्सएप पर खाना ऑर्डर करने की सुविधा शुरू कर दी गई है. ये स्टेशन हैं विजयवाड़ा, वडोदरा, मुरादाबाद, वारंगल के अलावा दीन दयाल उपाध्याय, कानपुर, आगरा कैंट, टूंडला जंक्शन, बल्हारशाह जंक्शन आदि.

इस नंबर पर ऑर्डर करें

खाना ऑर्डर करने के लिए आप जूप (Zoop) से व्हाट्सएप (WhatsApp) पर मोबाइल नंबर +91-7042062070 पर चैट कर सकते हैं. साथ ही इस नंबर पर अपना खाना ऑर्डर करें.

यात्रा के दौरान व्हाट्सएप पर खाना कैसे ऑर्डर करें

  • सबसे पहले अपने मोबाइल में ज़ूप व्हाट्सएप चैटबॉट नंबर +91-7042062070 को सेव करें.
  • अब आपको व्हाट्सएप में जाकर जूप चैटबॉट को ओपन करना है.
  • यहां आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर टाइप करना होगा.
  • इसके बाद जूप द्वारा आपकी डिटेल वेरीफाई की जाएगी. इसके बाद आपको अपकमिंग स्टेशन को सेलेक्ट करना है.
  • यहां जूप चैटबॉट पर आपको कुछ रेस्टोरेंट का विकल्प मिलेगा, जहां से आप अपना खाना ऑर्डर कर सकते हैं।.यहां आपको पेमेंट मोड मिलेगा.
  • खाना ऑर्डर करने और ट्रांजैक्शन पूरा करने के बाद आप चैटबॉट के जरिए ही अपने ऑर्डर को ट्रैक कर सकते हैं. बाद में ट्रेन के चुने हुए स्टेशन पर पहुंचते ही जूप खाना पहुंचा देगा.


यह भी पढ़ें:  Air Tickets Booking: बेहद कम दाम पर मिल रहा है फ्लाइट टिकट, जानें नया रूल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IRCTC Update Now passengers will be able to order their desired food in the train WhatsApp food delivery facil
Short Title
IRCTC Update: अब यात्री ट्रेन में मनचाहा फूड कर सकेंगे आर्डर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Order Online Food in Train
Caption

Order Online Food in Train 

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC Update: अब यात्री ट्रेन में मनचाहा फूड कर सकेंगे आर्डर, व्हाट्सएप फूड डिलीवरी की सुविधा शुरू