डीएनए हिंदी: भारत की एक बड़ी आबादी भारतीय रेलवे से यात्रा करती है. अगर आप और आपका परिवार ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर खासकर आपके लिए है. बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) ने ट्रेन टिकट के बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है. अब IRCTC ट्रेन के लिए टिकट बुक करने वालों को बड़ी सुविधा देने जा रही है. 

6 से ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक 

IRCTC के इस किए गए बदलाव के बाद यात्री अब बड़ी संख्या में टिकट बुक करा सकते हैं. दरसल पहले एक व्यक्ति अपने IRCTC के अकाउंट से महीने में सिर्फ 6 टिकट ही बुक कर सकता था. हालांकि अब इसकी संख्या बढ़ा दी गई है. अब आप 6 टिकट से भी ज्यादा टिकट बुक कर सकते हैं. इसके लिए बस आपका आधार कार्ड IRCTC के अकाउंट से लिंक होना चाहिए.

IRCTC के अकाउंट से आधार लिंक 

अगर आपके पास आधार कार्ड है और इसे आपने अभी तक IRCTC के अकाउंट से लिंक नहीं किया है तो जल्दी कर लीजिये. ऐसा करने से आप एक महीने में 12 टिकट तक बुक कर सकते हैं. यहां हम बताएंगे कि आप अपने आधार को IRCTC से कैसे लिंक कर सकते हैं.

IRCTC अकाउंट से आधार लिंक करने का तरीका

  • सबसे पहले IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in पर जाएं.
     
  • अब अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें.
     
  • अब होम पेज पर  'My Account Section' में 'Aadhaar KYC' पर बटन क्लिक करें.
     
  • अब आपसे आधार नंबर मांगा जाएगा, उसे तुरंत भर दें.
     
  • आधार नंबर सबमिट करते ही OTP आएगा.
     
  • OTP को दर्ज करने के बाद वेरिफिकेशन करें.
     
  • पूरी जानकारी दर्ज करने के बाद ‘verify’ पर क्लिक कर के सबमिट कर दें.


गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

यह भी पढ़ें: 
इन बैंकों ने Fixed Deposit पर ब्याज दरों में की वृद्धि, अब होगा ज्यादा मुनाफा

Url Title
IRCTC: There is trouble while booking tickets, with these easy tips, you will be able to book more tickets
Short Title
IRCTC: टिकट बुकिंग करते वक्त होती है परेशानी, इन आसान टिप्स से ज्यादा टिकट कर सक
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
भारतीय रेलवे
Caption

भारतीय रेलवे

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC: टिकट बुकिंग करते वक्त होती है परेशानी, इन आसान टिप्स से ज्यादा टिकट कर सकेंगे बुक