डीएनए हिंदी: IBPS Clerk 2022 Recruitment Notification बैंक में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक महत्वपूर्ण खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनेल बैंकिंग (Institute of Personnel Banking) यानी IBPS क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया जुलाई में शुरू होगी. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 की डिटेल नोटिफिकेशन (CRP Clerk XII) आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर 1 जुलाई को जारी की जाएगी. आवेदन भी इसी दिन से शुरू हो जाएगा. जबकि आवेदन की अंतिम तिथि 21 जुलाई होगी. आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 आयोजित की जाएगी. आईबीपीएस परीक्षा कैलेंडर 2022 के मुताबिक क्लर्क भर्ती परीक्षा 28 अगस्त, 3 और 4 सितंबर 2022 को आयोजित की जाएगी.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाली है. हालांकि ये अभी संभावित तिथियां हैं. समय के मुताबिक यह बदल भी सकती हैं.
साल 2021 में आईबीपीएस ने 7855 क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की थी. यह क्लर्क भर्ती बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक, यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (UBI), इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में की गई थी.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए पात्रता मानदंड - Eligibility Criteria for IBPS Clerk Recruitment 2022
शैक्षणिक योग्यता - IBPS Educational Eligibility
- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
- कंप्यूटर सिस्टम पर काम करने और काम करने में सक्षम होना चाहिए.
- कंप्यूटर संचालन/भाषा में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा - IBPS Age Limit Requirement
क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया - IBPS Clerk recruitment 2022 selection process
- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022
- आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2022
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न - IBPS Clerk Recruitment 2022 exam pattern
- कुल प्रश्न- 100
- कुल अंक- 100
विषय - Subject
- अंग्रेजी – 30 अंकों के 30 प्रश्न
- अंक संख्यात्मक क्षमता – 30 अंकों के 30 प्रश्न
- रीजनिंग एबिलिटी- 30 अंकों के 35 प्रश्न
- नकारात्मक अंकन – 0.25 अंक
यह भी पढ़ें:
Toll Tax Pay Rule Changed: बड़ी खबर! अब सिर्फ कमर्शियल वाहनों को देना होगा टोल, यहां जानिए नए नियम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IBPS Clerk Recruitment 2022: नौकरी पाने का सुनहरा मौका, मिलेगी अच्छी सैलरी, जानिए डिटेल्स