डीएनए हिंदी: इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनेल (IBPS) ने क्लर्क पदों की भर्ती के लिए एक अधिसूचना जारी की है. देशभर के विभिन्न बैंकों में क्लर्क पदों पर होने वाली इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जुलाई से शुरू हो चुकी है. नौकरी के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आईबीपीएस द्वारा जारी नोटिफिकेशन को एक बार पढ़ लें. इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 11 सरकारी बैंकों में क्लर्क के कुल 6035 पद भरे जाएंगे. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए आईबीपीएस की आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को कंप्यूटर सिस्टम ऑपरेशन के ज्ञान के साथ स्नातक होना चाहिए.

बता दें कि आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022 में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 28 अक्टूबर 2022 को आयोजित होने वाली है. ये अभी संभावित तिथियां हैं.
साल 2021 में आईबीपीएस (IBPS) ने 7855 क्लर्क के रिक्त पदों पर भर्ती की थी. यह क्लर्क भर्ती बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India), केनरा बैंक (Canara Bank), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), यूको बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank), यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, पंजाब एंड सिंध बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र में की गई थी.

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया

शैक्षणिक योग्यता
 
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती (IBPS Clerk Recruitment) के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

कंप्यूटर सिस्टम पर काम करने में सक्षम होना चाहिए.

कंप्यूटर संचालन/भाषा में सर्टिफिकेट/डिप्लोमा/डिग्री होनी चाहिए.

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 के लिए आयु सीमा

क्लर्क भर्ती 2022 के लिए उम्मीदवारों की आयु न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए.
 
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती प्रारंभिक परीक्षा 2022
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती मुख्य परीक्षा 2022
 
आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2022 परीक्षा पैटर्न

कुल प्रश्न- 100
कुल अंक- 100
 
विषय 

अंग्रेजी – 30 अंकों के 30 प्रश्न
अंक संख्यात्मक क्षमता – 30 अंकों के 30 प्रश्न
रीजनिंग एबिलिटी- 30 अंकों के 35 प्रश्न
नकारात्मक अंकन – 0.25 अंक

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए खुशखबरी! DA में 6% होगा हाइक
 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IBPS Clerk Recruitment 2022 get job in IBPS with handsome salary
Short Title
IBPS Clerk Recruitment 2022: आईबीपीएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50,000
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IBPS Clerk Recruitment 2022
Caption

IBPS Clerk Recruitment 2022

Date updated
Date published
Home Title

IBPS Clerk Recruitment 2022: आईबीपीएस में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 50,000 तक होगी सैलरी