डीएनए हिंदी: भारत की सबसे बड़ी दोपहिया निर्माता हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) ने गुरुवार को कहा कि वह 1 जुलाई से अपनी मोटरसाइकिल और स्कूटर की कीमतों में 3,000 रुपये प्रति यूनिट तक की बढ़ोतरी करेगी. हीरो मोटोकॉर्प ने एक बयान में कहा, "हीरो मोटोकॉर्प 1 जुलाई, 2022 से अपनी मोटरसाइकिलों और स्कूटरों की एक्स-शोरूम कीमतों में बढ़ोतरी करेगा. मूल्य संशोधन 3000 रुपये तक होगा."

कंपनी ने कहा, "वृद्धि की सटीक मात्रा स्पेसिफिक मॉडल और बाजार के अधीन होगी." हीरो मोटोकॉर्प ने कहा, "वस्तुओं की कीमतों सहित लगातार बढ़ती समग्र लागत मुद्रास्फीति (inflation) को आंशिक रूप से ऑफसेट करने के लिए मूल्य संशोधन की आवश्यकता है.”

हीरो मोटोकॉर्प मोटरसाइकिल और स्कूटर का दुनिया का सबसे बड़ा निर्माता है। उसने मई 2022 में 486,704 इकाइयां बेचीं हैं. हालांकि हाल ही में हीरो मोटोकॉर्प विवादों में घिर गया था, जब CBI ने इसके गुडगांव स्थिति कंपनी से लेकर कई अन्य स्थानों पर स्थित कंपनियों में छापेमारी की थी. इसका असर कंपनी के शेयर पर भी पड़ा था. 

क्रमिक रूप से, यह अप्रैल 2022 के महीने में 16 प्रतिशत की वृद्धि में तब्दील होता है, जब कंपनी ने 418,622 इकाइयां बेची थीं. हीरो मोटोकॉर्प ने 2021 के इसी महीने में 183,044 यूनिट्स की बिक्री की थी, जब COVID-19 से बिजनेस ठप पड़े हुए थे और उसके बाद के लॉकडाउन के कारण बिक्री प्रभावित हुई थी.

हीरो मोटोकॉर्प का शेयर 

हीरो मोटोकॉर्प शुक्रवार यानी कि 24 मई को 2,750 रुपये पर बंद हुआ. एक्सपर्ट्स ने इसके लिए 3,000 रुपये का टारगेट तय किया है. बता दें कि हीरो मोटोकॉर्प के शेयर ने शुक्रवारको बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में लगभग 3 प्रतिशत की तेजी के साथ 2750.10 रुपये के स्तर पर ट्रेड कर रहे हैं. कंपनी के शेयर गुरुवार को 2670.85 रुपये के स्तर पर क्लोज हुए थे. पिछले 5 ट्रेडिंग सेशंस में हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों में लगभग 12 प्रतिशत का उछाल आया है. हीरो मोटोकॉर्प के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 2980 रुपये है.

यह भी पढ़ें:  Axis के फंड मैनेजर Viresh Joshi कौन हैं, जिन्होंने अपनी टर्मिनेशन के खिलाफ मुकदमा दायर किया

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Hero will increase the prices of vehicles from July 1, there will be an increase of up to Rs 3 thousand
Short Title
1 जुलाई से Hero व्हीकल्स की कीमतों में करेगा वृद्धि, 3 हजार रुपये तक की होगी बढ़
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि
Caption

हीरो मोटोकॉर्प के व्हीकल्स की कीमतों में वृद्धि

Date updated
Date published
Home Title

1 जुलाई से Hero व्हीकल्स की कीमतों में करेगा वृद्धि, 3 हजार रुपये तक की होगी बढ़ोतरी