डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में हफ्ते के पहले दिन सोने के दाम में बढ़त होने की वजह से कारोबारियों में खुशी देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के पहले दिन यानी 9 मई को सोना 7 रुपये चढ़कर 51,699 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,492 रुपये रही, वहीं 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 47,356 रुपये रहा. 18 कैरेट सोने का भाव 38,774 रुपये पर पहुंच गया. सोने के भाव में तेजी के साथ चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. चांदी आज सस्ती होकर 62,352 रुपये किलो पर बंद हुई.
सोना इस वक्त अपने आलटाइम हाई से प्रति ग्राम 4 हजार 501 रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. सोना इस दर पर अगस्त 2020 में पहुंचा था. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 62,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
गोल्ड का भाव
24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत आज 51,699 रुपये पर बंद हुई. आज दाम में 7 रुपये की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 47,356 रुपये रही.
चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 62,352 रुपये रहा. शुक्रवार को यह 62,530 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी में 178 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Today’s Hot Stocks: ये शेयर दिलाएंगे आपको शानदार रिटर्न, आज ही करें निवेश
- Log in to post comments
Gold Price Latest Rate: सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी पड़ा फीका, चेक करें आज क्या है रेट?