डीएनए हिंदी: सर्राफा बाजार में हफ्ते के चौथे दिन सोने के दाम में हल्की वृद्धि देखने को मिली. इस दौरान कारोबारियों में खुशी देखने को मिली. कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन यानी 12 मई को सोना 79 रुपये चढ़कर 51,284 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार करता हुआ देखा गया. 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 51,079 रुपये रही, वहीं 22 कैरेट सोने का हाजिर भाव 46,976 रुपये रहा. 18 कैरेट सोने का भाव 38,463 रुपये पर पहुंच गया. सोने के भाव में तेजी के साथ चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. चांदी आज 990 रुपये गिरकर होकर 60,460 रुपये किलो पर बंद हुई.
सोना इस वक्त अपने आलटाइम हाई से प्रति ग्राम लगभग साढ़े 4 हजार 916 रुपये सस्ता बिक रहा है. सोने का अबतक का आलटाइम हाई 56,200 रुपये प्रति दस ग्राम रहा है. सोना इस दर पर अगस्त 2020 में पहुंचा था. चांदी पिछले कारोबारी सत्र में 61,450 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
गोल्ड का भाव
24 कैरेट सोने (Gold) की कीमत आज 51,284 रुपये पर बंद हुई. आज दाम में 79 रुपये की तेजी दर्ज की गई. 22 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत 46,976 रुपये रही.
चांदी का रेट
सर्राफा बाजार में एक किलोग्राम चांदी (Silver) का रेट 60,460 रुपये रहा. बुधवार को यह 61,450 रुपये पर बंद हुई थी. चांदी में 990 रुपये की गिरावट दर्ज की गई.
आप अगर घर बैठे गोल्ड का दाम जानना चाहते हैं तो इसके लिए आपको 8955664433 पर missed call देना होगा. इसके बाद आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स आ जाएंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
यह भी पढ़ें:
Aramco ने Apple को छोड़ा पीछे, बनी दुनिया की सबसे मूल्यवान कंपनी
- Log in to post comments
Gold Price Latest Rate: सोने की कीमत में आई तेजी, चांदी 990 रुपये टूटा