डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार (Central Government) ने आधार कार्ड को लेकर बड़ी जानकारी दी है. सरकार ने भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) के उस एडवाइजरी को वापस ले लिया है, जिसमें आम लोगों को किसी भी संगठन के साथ अपने आधार कार्ड (Aadhaar Card) की फोटोकॉपी (प्रति) साझा नहीं करने की लिए कहा गया था.

केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वह आधार की फोटोकॉपी साझा नहीं करने की एडवाइजरी को वापस ले रहा है क्योंकि इसकी गलत व्याख्या हो सकती है. मंत्रालय ने कहा, ‘प्रेस विज्ञप्ति में लोगों को सलाह दी गई थी कि वे किसी भी संगठन के साथ अपने आधार की प्रति साझा न करें क्योंकि इसका दुरुपयोग किया जा सकता है.

सरकार ने वापस ली एडवाइजरी
मंत्रालय ने कहा था कि इसकी जगह पर आधार संख्या के सिर्फ अंतिम चार अंकों को दर्शाने वाले आधार (मास्क्ड आधार) का इस्तेमाल किया जा सकता है. इसमें आधार संख्या के पहले आठ अंक छिपे रहते हैं और सिर्फ अंतिम चार अंक ही दिखते हैं. लेकिन इस विज्ञप्ति की गलत व्याख्या की आशंका को देखते हुए इसे तत्काल प्रभाव से वापस लिया जाता है.

ये भी पढ़ें- Sidhu Moosewala की हत्या पर भड़की BJP-कांग्रेस, CM भगवंत मान से मांगा इस्तीफा

यूआईडीएआई (UIDAI) के बेंगलुरु स्थित क्षेत्रीय कार्यालय की तरफ से जारी विज्ञप्ति में आम जनता से किसी भी संगठन के साथ अपने आधार की फोटोकॉपी साझा नहीं करने को कहा गया था. इसमें विकल्प के तौर पर आधार संख्या के अंतिम चार अंकों को प्रदर्शित करने वाले आधार का इस्तेमाल करने की सलाह दी गई थी. 

ये भी पढ़ें- BJP ने जारी की राज्यसभा के 16 उम्मीदवारों की लिस्ट, यूपी के इस नेता का खत्म हुआ वनवास!

Aadhaar सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त
मंत्रालय ने बयान में कहा कि UIDAI की तरफ से जारी आधार कार्डधारकों को केवल अपने आधार नंबर के इस्तेमाल और उसे दूसरे के साथ साझा करने में सहज विवेक का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है. बयान में कहा गया कि आधार पहचान के सत्यापन की व्यवस्था ने आधार धारक की पहचान और गोपनीयता की रक्षा और सुरक्षा के लिए पर्याप्त बंदोबस्त किए हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Central government withdrew the advisory issued regarding Aadhar card
Short Title
Aadhaar यूजर्स के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने वापस ली एडवाइजरी, जानिए क्यों?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
 आधार कार्ड (सांकेतिक तस्वीर)
Caption

आधार कार्ड (सांकेतिक तस्वीर)

Date updated
Date published
Home Title

Aadhaar Card यूजर्स के लिए जरूरी खबर! केंद्र सरकार ने वापस ली एडवाइजरी, जानिए क्यों ?