डीएनए हिंदी: देश में विज्ञापनों (Advertisement) पर नजर रखने वाली संस्था भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने बुधवार को विज्ञापन को लेकर नए नियम लागू किए हैं. इन नियमों के मुताबिक अब विज्ञापन में किसी भी तरह के शारीरिक और मानसिक स्थितियों से जुड़े भेदभाव नहीं किए जाएंगे.

ASCI ने क्या कहा?

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने बनाए गए नियमों में साफ कहा है कि किसी भी विज्ञापन में शरीर का आकार, उम्र. शारीरिक और मानसिक स्थितियों से जुड़े किसी भी भेदभाव को नहीं किया जाएगा. अगर कोई ऐसा करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.

विज्ञापन मानकों का दायरा 

विज्ञापन उद्योग के स्व-नियामक निकाय भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने कहा कि विज्ञापन मानक के नियमों का दायरा बढ़ा दिया गया है. अब विज्ञापन पॉलिसी के मुताबिक नस्ल, जाति, स्त्री-पुरुष भेदभाव या राष्ट्रीयता के आधार पर किसी का भी मजाक करना शामिल नहीं है. मालूम हो कि ये नियम बहुत पहले से लागू थे लेकिन अब इनका दायरा बढ़ा दिया गया है.

कौन से नियम हैं शामिल?

एक ऑफिशियल बयान में कहा गया कि ‘अब इसमें लिंग पहचान (gender identity), यौन आकर्षण (sexual attraction), शरीर का आकार (body shape), आयु (age), शारीरिक और मानसिक स्थितियों जैसे संभावित भेदभाव या मजाक को अब संहिता में शामिल किया गया है. इन आधारों पर अब अगर विज्ञापनों में मजाक उड़ाया जाता है तो नियमों का उल्लंघन माना जाएगा.’

नियम तोड़ने पर कार्रवाई

भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (ASCI) ने कहा कि उसे उभरते हुए समाज और ग्राहकों की बदलती हुई चिंताओं के साथ तालमेल बिठाना होगा, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि विज्ञापन अपेक्षाओं के मुताबिक रहे. अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें:  Flipkart के इस ऑफर का उठाएं लाभ, 20 हजार में मिल रहा है iPhone

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Advertisement Act: ASCI made rules more strict, advertising may have to be ridiculed heavily
Short Title
Advertisement Act: ASCI ने नियम किए और सख्त, विज्ञापन में मजाक उड़ाना पड़ सकता है
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विज्ञापन
Caption

विज्ञापन

Date updated
Date published
Home Title

Advertisement Act: ASCI ने नियम किए और सख्त, विज्ञापन में मजाक उड़ाना पड़ सकता है भारी