डीएनए हिंदी: हम अक्सर मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के रिलायंस समूह (Reliance Group) और रतन टाटा (Ratan Tata) के टाटा समूह (Tata Group) जैसे बहु-करोड़ ग्रुप के बारे में सुनते हैं, हालांकि, अक्सर हमें इस बात का एहसास नहीं होता है कि वे अपने ब्रांडों के जरिए हमारे दैनिक जीवन को किस हद तक प्रभावित करते हैं.
टाटा समूह का गठन जमशेदजी नुसरवानजी टाटा (Jamsetji Nusserwanji Tata) द्वारा एक व्यापारिक निगम के रूप में किया गया था और अब यह भारत का सबसे बड़ा समूह बन गया है.
आज हम आपको कुछ ऐसे ब्रांड्स के बारे में बताएंगे जिनका मालिकाना हक टाटा ग्रुप (Tata Group) के पास है.
वेस्टसाइड
वेस्टसाइड एक भारतीय रिटेल कंपनी ट्रेंट लिमिटेड का एक प्रमुख रिटेल स्टोर है, जिसका स्वामित्व टाटा समूह के पास है.
स्टारबक्स इंडिया
स्टारबक्स को भारत (Starbucks India) में अक्टूबर 2012 में स्टारबक्स कॉफी कंपनी और टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स लिमिटेड के बीच एक संयुक्त उद्यम के रूप में लॉन्च किया गया था.
जगुआर
टाटा मोटर्स ने 2008 में फोर्ड से जगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) को खरीदा और जगुआर लैंड रोवर का गठन किया.
यह भी पढ़ें:
PAN-Aadhaar Linking: बैंक खाते में सैलरी नहीं होगी जमा, पैन कार्ड से जुड़ा है पूरा मामला
बिग बास्केट
टाटा समूह ने 2021 में टेक स्टार्टअप कंपनी बिग बास्केट (Big Basket) का अधिग्रहण किया, इसकी सहायक कंपनी ने कंपनी में 64% हिस्सेदारी खरीदी.
जिंजर होटल
इंडियन होटल्स कंपनी लिमिटेड (IHCL), टाटा समूह की सहायक कंपनी जिंजर होटल (Ginger Hotels) चेन की मालिक है.
ज़ुडियो
ट्रेंट लिमिटेड एक भारतीय खुदरा कंपनी है. यह टाटा समूह के स्वामित्व में है जिसमें वेस्टसाइड, ज़ुडियो (Zudio) और उत्सा (Utsa) जैसे ब्रांड शामिल हैं.
ज़ारा इंडिया
इंडिटेक्स ट्रेंट स्पेनिश फैशन ब्रांड इंडिटेक्स और टाटा के ट्रेंट के बीच एक संयुक्त उद्यम है जो भारत में 21 ज़ारा स्टोर (Zara India) चलाता है.
फास्टट्रैक
फास्ट्रैक (Fastrack) टाटा समूह और तमिलनाडु औद्योगिक विकास निगम (TIDCO) के बीच एक संयुक्त उद्यम है.
वोल्टास
वोल्टास (Voltas) को 1954 में टाटा संस और वोल्कार्ट ब्रदर्स के बीच सहयोग के रूप में लॉन्च किया गया था.
एयर इंडिया
टाटा समूह ने भारत सरकार से एयर इंडिया (Air India) को खरीदा और 2022 में इसका संचालन अपने हाथ में ले लिया.
रेंज रोवर
टाटा मोटर्स ने 2008 में फोर्ड से जगुआर (Jaguar) और लैंड रोवर (Land Rover) को खरीदा और जगुआर लैंड रोवर का गठन किया. यह गाड़ी टाटा ग्रुप का हिस्सा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
इन 10 कंपनियों का कौन है मालिक, जान रह जाएंगे हैरान