डीएनए हिंदी: हम अमीर हों ना हों? सैलरी आने से पहले भले EMI के कर्जे का बोझ हमपर हथोड़े मार रहा हो लेकिन हम ये सोचने से बाज नहीं आते कि दुनिया का सबसे धन्ना सेठ कौन होगा या सबसे महंगी सिटी (Wealthiest City) कौन सी होगी? अब इसी को लेकर हेलने एंड पार्टनर्स (Henley & Partners) ने दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट जारी कर दी है. जहां रहते हैं दुनिया के सबसे अमीर लोग. इन शहरों में दुनिया के सबसे ज्यादा रईसों का घर है. इसमें करोड़पति, सेंटी-करोड़पति और अरबपति मौजूद हैं. हालांकि इन अमीर शहरों की लिस्ट में कोई भारतीय शहर मौजूद नहीं है.
दुनिया के सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका का न्यू यॉर्क शहर (New York City) है. इस शहर में 3 लाख 40 हजार करोड़पति और 58 अरबपति रहते हैं. ये दुनिया का सबसे अमीर शहर है.साथ ही शहर में दो स्टॉक एक्सचेंज भी मौजूद हैं.
टोक्यो भी नहीं है पीछे
टोक्यो (Tokyo) दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शहरों की लिस्ट में आता है. इसमें 2 लाख 90 हजार 300 करोड़पति, 250 सेंट-करोड़पति और 14 अरबपति रहते हैं. टोक्यो में दुनिया कि प्रमुख कंपनियों में से हिताची, होंडा, सॉफ्टबैंक और सोनी जैसी कंपनियां शामिल हैं.
द बे एरिया
ये सैन फ्रांसिस्को और सिलिकॉन वैली का शहर शामिल है. इसमें 2 लाख 85 हजार करोड़पति, 629 सेंटी-करोड़पति और 63 अरबपति रहते हैं.
लंदन
कभी लंदन में दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति रहते थे जिसकी वजह से यह साल 2000 में टॉप पर था. हालांकि अभी यह चौथे नंबर पर काबिज है और यहां 2 लाख 58 हजार करोड़पति, 384 सेंटी-करोड़पति और 36 अरबपति रहते हैं.
सिंगापुर
सिंगापुर आज के समय में सबसे ज्यादा व्यवसाय-अनुकूल शहर माना जाता है. इस शहर में 2 लाख 40 हजार 100 करोड़पति, 329 सेंटी-करोड़पति और 27 अरबपति रहते हैं. इसके अलावा लॉस एंजेलिस,हांगकांग, बीजिंग, शंघाई, सिडनी और बेंगलुरु है.
यह भी पढ़ें:
ICICI Bank Data Leak: बैंक की लापरवाही लाखों कस्टमर्स पर पड़ी भारी, डेटा हुआ लीक
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
World's Wealthiest City: ये हैं दुनिया के सबसे अमीर शहर, यहां देखें पूरी लिस्ट