डीएनए हिंदी: मेटा (Meta) ने वॉट्सऐप (Whatsapp) का नए फीचर चैट लॉक को लॉन्च कर दिया है. यूजर्स इस फीचर का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. अभी तक यूजर्स अपने फोन में सिर्फ Whatsapp ऐप को ही लॉक कर सकते थे लेकिन अब इस फीचर के आने के बाद वह अपनी पर्सनल चैट्स को भी लॉक कर सकेंगे. मतलब अब कोई भी व्यक्ति अन्य किसी की पर्सनल Whatsapp चैट नहीं पढ़ सकेगा.
दरअसल, अभी तक अगर किसी का फोन किसी हाथ लग जाए और वह अनलॉक हो तो वह चैट्स एक्सेस कर सकता था. इसके अलावा अगर कोई किसी से पर्सनल बातचीत कर रहा है और वह नहीं चाहता कि इसके बारे में किसी दूसरे को पता चले तो वह अब वॉट्सऐप को हाइड कर सकता है. वॉट्सऐप चैट हाइड होने के बाद अगर कोई आपके फोन के Whatsapp को ओपन करता भी है तो उसे लॉक की गई चेट नहीं दिखाई देगी.
ये भी पढ़ें- Vande Bharat Express: इस रूट पर कम समय में पूरा होगा सफर, जोड़े गए 8 नए कोच
इस फीचर से क्या मिलेगा फायदा?
Whatsapp यूजर्स बहुत समय से मेटा से मांग कर रहे थे कि वॉट्सऐप चैट्स के लिए कोई सिक्योरिटी फीचर्स बनाना चाहिए. जिससे उनकी परिजन या दोस्त उनकी पर्सनल चैट्स को नहीं पढ़ सकें. इसी को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप Chat Lock यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया. इसकी मदद से अब यजर्स किसी ग्रुप या इंडिवुजअल चैट को लॉक कर सकते हैं. इसी फीचर के बाद आपकी चैट्स को सिर्फ आप ही एक्सेस कर पाएंगे. इसके लिए यूजर्स को डिवाइस पिन या बायोमैट्रिक्स लॉक का इस्तेमाल करना होगा.
WhatsApp Chat Lock की कैसे करें सेटिंग?
यूजर्स को सबसे पहले अपने वॉट्सऐप ऐप को ओपन करना होगा. इसके बाद जिस चैट पर लॉक लगाना है उस पर क्लिक करना होगा. यहां स्क्रॉल करते हुए नीचे जाना होगा, जहां Chat Lock का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करने के बाद आपको पासवर्ड या बायोमैट्रिक्स वाला लॉक वेरिफाई करना होगा. इस तरह आपकी चैट पर लॉक लग जाएगा. इससे सिर्फ आप ही एक्सेस कर सकोगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
प्राइवेट चैट पर भी अब लग जाएगा पासवर्ड, Whatsapp लाया नया फीचर, जानें कैसे करें सेटिंग