डीएनए हिंदी: छठी वंदे भारत ट्रेन (Vande Bharat Train) को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को नागपुर से बिलासपुर को जोड़ने वाली इस ट्रेन को हरि झंडी दिखा दी. यह ट्रेन सेमी-हाई-स्पीड इंटरसिटी इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट प्रमुख स्टेशनों को कवर करेगी. बता दें कि इनमें से ज्यादातर ट्रेन हफ्ते में सिर्फ 5 दिन चलती हैं. फ्लैग-ऑफ समारोह के दौरान महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस और केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे. साथ ही रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव (Railway Minister Ashwini Vaishnaw) ने बताया कि आने वाले तीन सालों में475 वंदे भारत ट्रेनों को पटरी पर लाने की योजना है.
वंदे भारत में क्या है नया?
भारतीय रेलवे के मुताबिक नई वंदे भारत (Vande Bharat Express) ट्रेनों में रिक्लाइनिंग सीट, सीसीटीवी कैमरे, आटोमेटिक फायर सेंसर, वाईफाई सुविधा, तीन घंटे का बैटरी बैकअप और जीपीएस सिस्टम सहित सुविधाओं में सुधार हुआ है. मालूम हो कि वंदे भारत ट्रेन दिल्ली-वाराणसी, दिल्ली-श्री वैष्णो देवी माता कटरा, गांधीनगर से मुंबई, नई दिल्ली से अंब अंदौरा और चेन्नई-मैसूर के बीच चल रही हैं और अब यह नागपुर से बिलासपुर के लिए भी दौड़ेगी.
आइए जानते हैं किस-किस रूट पर दौड़ेगी वंदे भारत:
नागपुर से बिलासपुर
नागपुर से बिलासपुर के बीच शुरू हुई नई वंदे भारत ट्रेन महज पांच घंटे में अपनी यात्रा पूरी कर लेगी. इस दौरान ट्रेन रायपुर, दुर्ग और गोंदिया स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन बिलासपुर से सुबह 6:45 से अपनी यात्रा शुरू करेगी और 12:15 पर नागपुर में यात्रा खत्म करेगी. साथ ही नागपुर से दोपहर 2 बजे ट्रेन रवाना होकर बिलासपुर शाम 7:35 बजे पहुंच जाएगी.
नई दिल्ली से वाराणसी
नई दिल्ली और वाराणसी के बीच पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 15 फरवरी, 2019 को हरी झंडी दिखाई गई थी. 759 किमी की दूरी तय करने के लिए यह महज आठ घंटे का समय लेती है. ट्रेन दिल्ली से सुबह 6 बजे चलती है और दोपहर 2 बजे पीएम मोदी के लोकसभा क्षेत्र (PM Modi’s Lok Sabha Constituency) पहुंचती है. दूसरी तरफ से लौटते समय यह दोपहर 3 बजे शुरू होती है और रात 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी (National Capital) पहुंचती है.
नई दिल्ली से श्री वैष्णो देवी माता कटरा
भारतीय रेलवे ने पहली पूर्ण शाकाहारी वंदे भारत ट्रेन को दिल्ली-वैष्णो देवी, कटरा मार्ग पर शुरू की थी. यह दिल्ली से कटरा की दुरी महज 8 घंटे में पूरा कर लेती है.ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 6 बजे शुरू होती है और दोपहर 2 बजे कटरा पहुंचती है. वहीं वापसी वाली ट्रेन दोपहर 3 बजे रवाना होती है और रात 11 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचती है.
गांधीनगर से मुंबई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 सितंबर को गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस (Gandhinagar- Mumbai Vande Bharat Express) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था. इस दौरान उन्होंने गांधीनगर स्टेशन से अहमदाबाद के कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन की सवारी भी की. ट्रेन मुंबई सेंट्रल स्टेशन से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे गुजरात की राजधानी पहुंचेगी. दूसरी तरफ से ट्रेन दोपहर 2.05 बजे गांधीनगर से रवाना होगी और रात 8.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. ट्रेन इस दौरान सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद स्टेशनों पर रूकती है.
नई दिल्ली से अंब अंदौरा
राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली और हिमाचल के अंब अंदौरा के बीच वंदे भारत ट्रेन को विधानसभा चुनाव से पहले नवंबर में लॉन्च किया गया था. ट्रेन सुबह 5:50 बजे राष्ट्रीय राजधानी से निकलती है और सुबह 11:05 बजे अंब अंदौरा रेलवे स्टेशन पहुंचती है. यात्रा में 5.15 घंटे लगते हैं. दूसरी तरफ से ट्रेन दोपहर 1 बजे चलती है और शाम 6:25 बजे नई दिल्ली पहुंचती है.
चेन्नई से मैसूर
चेन्नई और मैसूरु के बीच चलने वाली दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 11 नवंबर को हरी झंडी दिखाई थी. दोनों तरफ की यात्रा में ट्रेन को कुल साढ़े छह घंटे लगते हैं. ट्रेन एमजीआर सेंट्रल स्टेशन, चेन्नई से सुबह 5:50 बजे निकलती है और मैसूरु दोपहर 12:20 बजे पहुंचती है. जबकि वापसी में यह दोपहर 1:05 बजे शुरू होकर शाम 7:30 बजे चेन्नई पहुंचती है.
यह भी पढ़ें:
Jaypee Power Ventures कर रही सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट को बेचने का विचार, जानिए किसके हाथों में जाएगी कमान
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Vande Bharat Express: छठी वंदे भारत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी, जानें समय और रूट