डीएनए हिंदी: देश में एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत होने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करेंगे. 27 जून को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का लॉन्च इवेंट आयोजित किया जाएगा. जिसमें पीएम मोदी एक जगह पर उपस्थित रहेंगे और बाकी जगहों के लिए वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन शहरों में वंदे भारत ट्रेन चलाई जाएगी. इनका रूट क्या होगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में स्वयं मौजूद रहेंगे. एमपी के दो प्रमुख शहरों भोपाल से जबलपुर को जोड़ने के लिए वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत होने वाली है. एमपी पीएम मोदी दो वंदेभारत ट्रेनों की सौगात देंगे. एक भोपाल से जबलपुर तो दूसरी भोपाल से इंदौर के चलाई जाएगी.
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस हफ्ते में 6 दिन पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. दोनों शहरों के बीच अपनी यात्रा के दौरान ट्रेन तीन स्टेशनों – नरसिंहपुर, पिपरिया और नर्मदापुरम पर रुकेगी. ट्रेन 04:30 घंटे में 331 किमी की दूरी तय करेगी.
यह भी पढ़ें- भारी बारिश से हिमाचल में मची तबाही, असम में आई बाढ़, जानिए दूसरे राज्यों का कैसा है हाल
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस
रानी कमलापति-इंदौर वंदे भारत एक्सप्रेस सप्ताह में छह दिन चलेगी. ट्रेन केवल उज्जैन स्टेशन पर रुकेगी. यह करीब 218 किलोमीटर की दूरी तीन घंटे से भी कम समय में तय करेगी.
केएसआर बेंगलुरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस
यह नई वंदे भारत एक्सप्रेस दोनों शहरों के बीच यात्रा के समय को काफी कम कर देगी. यात्री सात घंटे से भी कम समय में 490 किमी की दूरी तय कर सकते हैं. ट्रेन तीन रेलवे स्टेशनों पर रुकेगी. ये स्टेशन यशवंतपुर जंक्शन, दावणगारे, और एसएसएस हुबली हैं.
रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस
नए जमाने की यह ट्रेन झारखंड और बिहार के लिए पहली वंदे भारत ट्रेन बनने जा रही है. यात्री छह घंटे से भी कम समय में 410 किमी से अधिक की दूरी तय कर सकते हैं. यह ट्रेन रांची से पटना के बीच चलेगी.
यह भी पढ़ें- दिल्ली और मुंबई में आ गया मॉनसून, जानिए कब, कितनी होगी बारिश, कैसा रहेगा मानसून
मडगांव-मुंबई सीएसएमटी वंदे भारत एक्सप्रेस
यह गोवा के लिए पहली और महाराष्ट्र की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है. इसकी शुरूआत से दोनों शहरों की लंबे समय से लंबित मांगें पूरी होंगी. जानकारी के लिए बता दें कि यह ट्रेन 03 जून, 2023 को चलने होने वाली थी लेकिन कोरोमंडल एक्सप्रेस की सबसे घातक दुर्घटना के बाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था. संभावना है कि इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में देश के अन्य हिस्सों में भी वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जाएगी. आपको बता दें कि इससे पहले देश में 18 वंदे भारत ट्रेनों का सफल संचालन हो रहा है. इन 5 ट्रेनों के बाद देश में वंदे भारत एक्सप्रेस की संख्या 23 हो जाएगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
देश में एक साथ चलने जा रही 5 वंदे भारत, क्या आपका शहर है रूट में शामिल?