डीएनए हिंदी: यूपी सरकार, दिव्यांगों की शादी के लिए प्रोत्साहन राशि दे रही है. इसी को ध्यान में रखकर दिव्यांगों को शादी के समय मिलने वाले ग्रांट के प्रोसेस को अब और भी आसान कर दिया गया है. पहले दिव्यांगों को शादी का ग्रांट पैसा लेने के लिए पंजीकरण रजिस्ट्रार ऑफिस में प्रमाण पत्र जमा करने के बाद भी पैसे लेने के लिए ऑफिस के कई चक्कर लगाने पड़ते थे. लेकिन सरकार के इस फैसले से दिव्यांगों को काफी राहत मिली है. अब उन्हें इस योजना का लाभ लेने के लिए सिर्फ ऑनलाइन पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके अपनी शादी का कार्ड अपलोड करना होगा. दरअसल, योगी सरकार दिव्यांगों को और सशक्त बनाने के लिए कई कदम उठा रही है.
दिव्यांगों की शादी पर सरकार कर रही मदद
अधिकारियों के मुताबिक, दिव्यांगजनों के शादी के लिए सरकार 15 से 35 हजार रुपये की राशि दे रही है. अगर लड़का और लड़की दोनों ही दिव्यांग हैं तो सरकार की तरफ से उन्हें 35 हजार रुपये प्रोत्साहन के तौर पर दिए जाते हैं.
यह भी पढ़ें:
Small Business Idea: सिर्फ 40 हजार रुपये के निवेश से शुरू करें ये बिजनेस, होगी मोटी कमाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूपी के बरेली जिले में 8 दिव्यांगों को 2 लाख रुपये दिए गए है. बदायूं में दो दिव्यांग जोड़ो को 70 हजार रुपये, पीलीभीत में एक दिव्यांग को 15 हजार रुपये और शाहजहांपुर में 5 दिव्यांगों को 95 हजार रुपये दिए जा चुके हैं. बता दें कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (Chief Medical Officer-CMO) की तरफ से दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है. दिव्यांगों के लिए भी पेंशन की व्यवस्था की गई है. मुरादाबाद में पेंशन पाने वाले दिव्यांगों की संख्या 12,814 है.
प्रोत्साहन राशि के लिए ऑनलाइन कर सकते हैं अप्लाई
दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी सिध्दार्थ ने कहा कि इस वित्त वर्ष 2022-23 में दिव्यांग जोड़ों को शादी का ग्रांट पैसा लेने के लिए अब ऑफिसों के चक्कर नहीं लगाने पड़गें. अब सिर्फ पोर्टल पर अप्लाई कर शादी कार्ड अपलोड करना होगा. जिसके बाद उन्हें पैसे मिल जाएंगें.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
UP Govt: अब शादी करने पर सरकार देगी पैसे, जानिए योगी सरकार के इस खास स्कीम के बारे में