डीएनए हिंदीः रामायण सर्किट (Ramayana Circuit) पर भारत गौरव ट्रेन (Bharat Gaurav Train) की सफलता के बाद आईआरसीटीसी (IRCTC) ट्रेन के दूसरे रन का संचालन करेगी, जो नेपाल भी जाएगी. रेल मंत्रालय के तहत सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने घोषणा की है कि ट्रेन 24 अगस्त को फिर से चलाई जाएगी. यह ट्रेन पहले की तरह अयोध्या से नेपाल के जनकपुर के लिए जाएगी. इस अनूठी यात्रा के दौरान यात्रियों को अयोध्या, जनकपुर, सीतामढ़ी, काशी, प्रयागराज, चित्रकूट, नासिक, हम्पी, रामेश्वरम, कांचीपुरम और भद्राचलम जैसे भारत के विभिन्न धार्मिक और विरासत स्थलों पर ले जाया जाएगा. यात्रा को और सुविधाजनक बनाने के लिए इसकी अवधि 18 दिन से बढ़ाकर 20 दिन कर दी गई है.
भारत गौरव ट्रेनः रामायण सर्किट रूट और स्टॉपेज
- धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चलने वाली इस एयरकंडीशन भारत गौरव ट्रेन का पहला फेज अयोध्या, भगवान श्री राम का जन्म स्थान होगा, जहां श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री हनुमान मंदिर और नंदीग्राम में भारत मंदिर का दौरा किया जाएगा.
- यह ट्रेन जयनगर होते हुए जनकपुर जाएगी, जहां रात्रि विश्राम कर जानकी मंदिर व राम जानकी विवाह स्थल का दर्शन किया जाएगा. सीतामढ़ी से रवाना होने के बाद यह ट्रेन बक्सर जाएगी, जहां श्री विश्वामित्र जी के आश्रम और रामरेखा घाट पर गंगा स्नान का कार्यक्रम होगा.
- ट्रेन का अगला पड़ाव भगवान शिव की नगरी काशी होगा, जहां से पर्यटक बसों से सीता, प्रयाग, श्रृंगवेरपुर और चित्रकूट सहित काशी के प्रसिद्ध मंदिरों की यात्रा करेंगे. इस दौरान काशी प्रयाग और चित्रकूट में रात्रि प्रवास होगा.
- चित्रकूट से निकलने के बाद यह ट्रेन नासिक पहुंचेगी जहां पंचवटी और त्र्यंबकेश्वर मंदिर के दर्शन किए जा सकते हैं.
- नासिक के बाद प्राचीन शहर किश्किया इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा, जहां अंजनी पर्वत स्थित श्री हनुमान के जन्म स्थान पर अन्य महत्वपूर्ण धार्मिक और विरासत मंदिरों के दर्शन किए जाएंगे.
- हम्पी के बाद रामेश्वरम इस ट्रेन का अगला पड़ाव होगा. रामेश्वरम में पर्यटकों को प्राचीन शिव मंदिर और धनुषकोडी के दर्शन का लाभ मिलेगा.
- रामेश्वरम से निकलने के बाद यह ट्रेन कांचीपुरम पहुंचेगी जहां शिव काबी, विष्णु कयी और कामाक्षी माता मंदिर के दर्शन होंगे.
- इस ट्रेन का अंतिम चरण तेलंगाना राज्य में स्थित भद्राचलम होगा जिसे दक्षिण का अयोध्या भी कहा जाता है.
- यह ट्रेन 20 दिन में दिल्ली पहुंचेगी. इस दौरान ट्रेन से करीब 8000 किमी का सफर पूरा किया जाएगा.
- यात्रियों को मनोरंजन और यात्रा की जानकारी देने के लिए ट्रेन में इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है. प्रत्येक कोच में सुरक्षा के लिए स्वच्छ शौचालय के साथ ही सुरक्षा गार्ड और सीसीटीवी कैमरे भी उपलब्ध रहेंगे.
Zomato ने बंद किए प्रो और प्रो प्लस प्रोग्राम, जानिए क्यों
आईआरसीटीसी ने पेश की बुक नाउ पे लेटर योजना
आईआरसीटीसी ने इस 20 दिनों की यात्रा के लिए प्रति व्यक्ति 73,500 हजार रुपये का शुल्क निर्धारित किया है कि बुकिंग पर 15 फीसदी की छूट भी दी जाएगी. इस टूर पैकेज की कीमत में यात्रियों को रेल यात्रा के लिए शाकाहारी भोजन, बसों से पर्यटन स्थलों का भ्रमण, एसी होटलों में आवास, गाइड और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इस यात्रा में सरकारी/पीएसयू के कर्मचारी भी भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
यह बैंक दे रहा है सस्ती प्रॉपर्टी खरीदने का मौका, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
आईआरसीटीसी ने पेटीएम और रेजरपे जैसी पेमेंट गेटवे संस्थाओं के साथ करार किया है ताकि इस टूर की बुकिंग प्रक्रिया को सुविधाजनक बनाया जा सके और ग्राहकों के लिए और भी बहुत कुछ किया जा सके ताकि दूरस्थ राशि का भुगतान किया जा सके. भुगतान की कुल राशि 3, 6, 9, 12, 18 और 24 महीने की किश्तों में पूरी करनी होगी, किश्तों में भुगतान की यह सुविधा डेबिट और क्रेडिट कार्ड से बुकिंग करने पर मिलेगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
EMI में करें Ramayana Circuit पर Bharat Gaurav Train से सफर, ये है IRCTC Special Package