डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे (Indian Railway) ने रखरखाव और परिचालन संबंधी कार्यों के तहत गुरुवार को कई ट्रेनों को रद्द और रिशीड्यूल (IRCTC Train Running Status) कर दिया है. रेलवे विभाग इंफ्रास्ट्रक्चर के रखरखाव और सुरक्षा चिंताओं के लिए हर हफ्ते इंजीनियरिंग और रखरखाव का काम करता है. रद्द की गई ट्रेनों की सूची में गोरखपुर, कोलकाता, मुजफ्फरपुर जैसे कई शहरों से चलने वाली ट्रेनें शामिल हैं. ट्रेन यात्रियों को ध्यान देना होगा कि IRCTC वेबसाइट के जरिए बुक किए गए टिकट आटोमेटिकली  कैंसिल कर दिए जाएंगे और यूजर के अकाउंट में फंड आ जाएगा. जिन लोगों ने काउंटर से टिकट बुक किया है, उन्हें रिफंड का दावा करने के लिए रिजर्वेशन काउंटर पर जाना होगा.

16 मार्च 2023 को कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट

  • बर्द्धमान से: 36836 और 36840
  • मसाग्राम से: 36086
  • हावड़ा से: 36825, 36829 और 36085
  • 01135 भुसावल-दौंड मेमू
  • 01136 दौंड- भुसावल मेमू 

16 मार्च 2023 को आंशिक रूप से कैंसिल की गई ट्रेनों की लिस्ट

ट्रेन सेवाओं का आंशिक कैंसलेशन/मार्ग परिवर्तन/रिशीड्यूल

  • ट्रेन संख्या 12455/12456 दिल्ली सराय रोहिल्ला-बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला एक्सप्रेस 14.03.2023 से 23.023.2023 को कैंसिल होकर सोनारपुर स्किप स्टॉपेज संगरूर-धूरी-बरनाला-रामपुरा फूल होकर चलेगी.

ट्रेन का दम दम जंक्शन-दनकुनी होकर डायवर्जन और दक्षिणेश्वर और दनकुनी स्टेशनों पर रुकेगी:-

  • यूपी ट्रेन: 13105 (सियालदह-बलिया), 15047 (पूर्वांचल एक्सप्रेस), 13185 (गंगा सागर), 13157 (कोलकाता-मुजफ्फरपुर), 13153 (गौर एक्सप्रेस), 03111 (सियालदह-गोड्डा)
  • ट्रेन: 13106 (सियालदह-बलिया), 15048 (पूर्वांचल एक्सप्रेस), 13186 (गंगा सागर), 13156 (सीतामढ़ी-कोलकाता), 13154 (गौर एक्सप्रेस), 03112 (गोड्डा-सियालदह)
  • 15.03.2023 को शालीमार से छूटने वाली ट्रेन संख्या 22849 शालीमार-सिकंदराबाद एक्सप्रेस डायवर्टेड रूट वाया विशाखापत्तनम-विजयवाड़ा-गुंटूर-पगीडीपल्ली-सिकंदराबाद चलेगी
  • ट्रेन संख्या 15050 गोरखपुर-कोलकाता एक्सप्रेस (यात्रा दिनांक 15.03.2023, 18.03.2023, 22.03.2023, 25.03.2023 और 29.03.2023) को अपने निर्धारित मार्ग भटनी-मऊ-इंदारा-बलिया-छपरा के स्थान पर भटनी-सीवान-छपरा के रास्ते चलाया जायेगा.
  • 12485/12486 नांदेड़-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 16.03.2023, 20.03.2023 और 23.03.2023 को सोनारपुर स्किप स्टॉपेज संगरूर-धूरी-बरनाला-रामपुरा फूल के रास्ते चलाई जाएगी.
  • 14736 अंबाला कैंट-श्री गंगानगर एक्सप्रेस 16.03.2023 से 25.03.2023 तक बठिंडा से चलेगी और अंबाला कैंट-बठिंडा के बीच आंशिक रूप से कैंसिल रहेगी.

कैसे कन्फर्म करें कि आपकी ट्रेन कैंसिल हो गई है?

ट्रेन के यात्री इन स्टेप्स को फॉलो करके अपने ट्रेन के कैंसिल या रिशीड्यूल स्टेटस जान सकते हैं-

  • indianrail.gov.in/mntes पर जाएं और यात्रा की तारीख चुनें.
  • अगला, स्क्रीन के शीर्ष पैनल पर असाधारण ट्रेनों का चयन करें.
  • रद्द ट्रेनों के विकल्प पर क्लिक करें.
  • समय, मार्ग और जरुरत के मुताबिक अन्य विवरण के साथ ट्रेनों की पूरी लिस्ट देखने के लिए पूर्ण या आंशिक विकल्प का चयन करें.


यह भी पढ़ें:  Gold Price Today: सोने की चमक पड़ी फीकी, जानें आज का लेटेस्ट रेट

Url Title
Train Running Status irctc cancelled trains today march 16 check full list of trains rescheduled diverted
Short Title
आज ये ट्रेनें हुईं रद्द, क्या आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में है शामिल, देखें यहां
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IRCTC Train Running Status
Caption

IRCTC Train Running Status

Date updated
Date published
Home Title

Train Running Status: आज ये ट्रेनें हुईं रद्द, क्या आपकी ट्रेन भी इस लिस्ट में है शामिल, देखें यहां