डीएनए हिंदी: वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने लोकसभा में 50 टॉप विलफुल डिफॉल्टर्स के बारे में बताया. सरकार ने बताया कि इन डिफॉल्टर्स पर 31 मार्च, 2022 तक सामूहिक रूप से भारतीय बैंकों का 92,570 करोड़ रुपये बकाया है. उन्होंने कहा कि भगोड़े हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी के स्वामित्व वाली गीतांजलि जेम्स पर बैंक का 7,848 करोड़ रुपये बकाया है. RBI के आंकड़ों के मुताबिक सबसे बड़े लोन डिफॉल्टर्स की इस लिस्ट में अगला एरा इंफ्रा (Era Infra) (5879 करोड़ रुपये) और रीगो एग्रो (Reigo Agro) (4803 करोड़ रुपये) है.
डिफॉल्टर किसे कहते हैं?
डिफॉल्टर्स एक वित्तीय शब्द है जिसका इस्तेमाल उन उधारकर्ताओं के लिए किया जाता है जिनके पास लोन चुकाने का साधन तो है लेकिन देते नहीं है. इन कर्जदाताओं को बैंकों या NBFC के किसी भी अन्य सुविधा से वांछित कर दिया जाता है.
बैंकों के इतने पैसे बट्टे खाते में गए
डिफॉल्टर्स कि इस लिस्ट में कॉनकास्ट स्टील एंड पावर (4,596 करोड़ रुपये), एबीजी शिपयार्ड (3,708 करोड़ रुपये), फ्रॉस्ट इंटरनेशनल 3,311 करोड़ रुपये), विनसम डायमंड्स एंड ज्वैलरी 2,931 करोड़ रुपये, रोटोमैक ग्लोबल (2,893 करोड़ रुपये), कोस्टल प्रोजेक्ट्स जैसी कंपनियां 2,311 करोड़ रुपये) और ज़ूम डेवलपर्स (2,147 करोड़ रुपये) भी हैं.
राज्य के स्वामित्व वाले बैंकों की ग्रॉस नॉन-परफोर्मिंग एसेट (NPA) 8.9 लाख करोड़ रुपये के चरम पर पहुंचने के बाद 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक गिर गई थी.
आरबीआई (RBI) की एसेट क्वालिटी रिव्यू के बाद ग्रॉस एनपीए में 5.41 लाख करोड़ रुपये की कमी आई है. मंत्री कराड ने कहा कि बैंकों ने 10.1 लाख करोड़ रुपये का कर्ज बट्टे खाते में डाल दिया है. भारत का सबसे बड़ा सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI), 2 लाख करोड़ रुपये राइट-ऑफ के साथ इस सूची में सबसे ऊपर है, इसके बाद पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 67,214 करोड़ रुपये है. निजी ऋणदाताओं में, आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) ने सबसे अधिक 50,514 करोड़ रुपये का ऋण बट्टे खाते में डाला, इसके बाद एचडीएफसी (HDFC Bank) ने 34,782 करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया.
यह भी पढ़ें:
Stock Market: शेयर बाजार हुआ धड़ाम, आने वाले समय में और आ सकती है गिरावट
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Top 50 Defaulters की RBI ने निकाली लिस्ट, इतने बैंकों के डूब चुके हैं अरबों रुपये