डीएनए हिंदी: भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (Tata Consultancy Services) ने फाइनेंशियल ईयर 2022-2023 के नतीजे घोषित कर दिए हैं. कंपनी ने तीसरी तिमाही (TCS Q3 Results) के मुनाफे में 10.98 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है. तीसरी तिमाही में टीसीएस (TCS) का मुनाफा पिछले साल के 9,806 करोड़ रुपये के मुकाबले 10,883 करोड़ रुपये रहा. बता दें कि TCS बोर्ड ने सोमवार को कंपनी के परफॉरमेंस को सामने रखा. इस दौरान बोर्ड ने बताया कि TCS के रेवेन्यू (TCS Revenue) में 19.11 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जिसके बाद यह 58,229 करोड़ रुपये हो गया. वहीं पिछले साल यह रेवेन्यू 48,885 करोड़ रुपये था.
इस बीच, कंपनी ने प्रति स्पेशल शेयर 75 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की है. कंपनी ने तीसरे अंतरिम डिविडेंड की तारीख 17 जनवरी, 2023 तय की है. कंपनी ने फैसला किया है कि वह 8 रुपए अंतरिम डिविडेंड और 67 रुपए शेयर स्पेशल डिविडेंड देगी. कंपनी ने अपनी रेगुलेटरी फाइलिंग में इसकी घोषणा की है. यह डिविडेंड उन लोगों को दिया जाएगा जिनका नाम शेयरधारकों के रजिस्टर में रिकॉर्ड तिथि पर दर्ज है.
TCS में जल्द मिलेगा नौकरी का ऑफर
इस बीच, TCS ने घोषणा की कि वह अगले साल 1.25 लाख से अधिक कर्मचारियों को नियुक्त करेगी. यह अक्टूबर-दिसंबर की अवधि के लिए कंपनी के 6.13 लाख के कर्मचारी आधार से 2100 से अधिक कर्मचारियों की गिरावट के बाद था.
TCS के चीफ एग्जीक्यूटिव और मैनेजिंग डायरेक्टर राजेश गोपीनाथन ने पीटीआई को बताया कि, "यदि आप हमारे समग्र भर्ती प्रवृत्तियों को देखते हैं, तो हम संभवतः उसी स्तर पर (नौकरी) जारी रख रहे हैं. हमें अगले साल 1,25,000-1,50,000 लोगों की भर्ती करनी चाहिए. यह माध्यम में एक निरंतर विश्वास है- अवधि, दीर्घकालिक दृष्टिकोण जो हमारे पास है." उन्होंने कहा कि टीसीएस ने पिछले साल लोगों में जरूरत से ज्यादा निवेश किया था और इस तिमाही में उसे इसका फायदा मिल रहा है.
फाइनेंशियल ईयर 2022 में, TCS ने 1.03 लाख लोगों को जोड़ा और वित्त वर्ष 2023 में 55000 को काम पर रखा है. दिसंबर तिमाही में, इसमें 2100 से अधिक लोगों की गिरावट दर्ज की गई. वहीं इस दौरान एक अधिकारी ने बताया कि 1.25 लाख से अधिक कर्मचारियों ने कंपनी में एक दशक से अधिक समय बिताया है.
यह भी पढ़ें:
Multibagger Stock: एक साल में इस शेयर ने दिया 5,200% का रिटर्न, क्या अभी करने का है निवेश
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
TCS के Q3 रिजल्ट में आई दमदार तेजी, अगले साल 1 लाख लोगों को मिलेगी नौकरी