डीएनए हिंदी: आज के इस महंगाई के टाइम में हर किसी को पैसे की जरूरत होती ही है. लोग अपने नौकरी के कमाई से अपने परिवार की सभी जरूरतों को पुरा नहीं कर पा रहे हैं . इस वजह से ही लोग एक्सट्रा कमाई का तरीका ढ़ूढने में लगे हैं. अगर आप भी अपनी इनकम बढ़ाना चाहते हैं तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसा बिजनेस आइडिया (Small Business Idea) जिसमें आप बिना 1 रुपये खर्च किए महीने के 50 से 60 हजार रुपये कमा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे है, मोबाइल टावर के बिजनेस के बारे में. अगर आपके पास खाली जमीन या 500 वर्गफुट की छत है तो आप किसी भी मोबाइल कंपनी से बात करके अपनी जमीन पर मोबाइल टावर(Mobile Tower) लगवा सकते है और घर बैठे ही अच्छी कमाई कर सकते हैं.
दरअसल, मोबाइल कंपनियां अपने यूजर्स को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अक्सर मोबाइल टावर लगाती ही रहती हैं. मोबाइल कंपनिया लोगों से उनकी खाली जमीन किराए पर लेती हैं और उस पर टावर लगाती हैं. इसके लिए वो जमीन के मालिक को महीने में 50 से 60 हजार रुपये तक भुगतान करती हैं. मोबाइल टावर लगवाने के लिए आपको सीधे मोबाइल कंपनियों या टावर ऑपरेटर से बात करनी होगी.
यह भी पढ़ें:
Airtel ने पेश किया बेहद सस्ता स्मार्ट रिचार्ज प्लान, 148 रुपये में पाएं 15 OTT Apps का लाभ
मोबाइल टावर(Mobile Tower) लगवाने के लिए आपके पास 2000 से 2500 वर्गफुट की जमीन होनी चाहिए. जबकि, छत के लिए लगभग 500 वर्ग फुट जगह की जरूरत पड़ती है. जमीन की साइज उसके लोकेशन पर निर्भर करता है कि वो जमीन शहरी क्षेत्र में है या ग्रामीण क्षेत्र में है. साथ ही आपको कुछ बातों का ध्यान भी रखना होगा कि आपकी जमीन किसी हॉस्पिटल से लगभग 100 मीटर की दूरी पर हो और किसी भी घनी आबादी वाले क्षेत्र में ना हो. अब आप मोबाइल कंपनियों में आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद मोबाइल टावर इंस्टॉलेशन कंपनी आपकी जमीन का जांच -पड़ताल करेगीं. अगर कंपनी को सब ठीक लगा तो कंपनी आपसे एक एग्रीमेंट साइन करवाएगी. जिसमें कंपनी से जुड़े नियम व शर्ते लिखें होगें. साथ ही आपको उस जमीन का कितनी किराया दिया जाएगा ये भी लिखा होगा.
आपके घर की मजबूती चेक करने के लिए एक स्ट्रक्चरल सेफ्टी सर्टिफिकेट बनवाया जाएगा. इसके बाद इस रिपोर्ट के आधार पर ही आपके छत पर टावर लगवाया जाएगा.
अगर आपका घर या जमीन दो लोगों के नाम पर है तो आपको नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. ताकि बाद में कोई विवाद ना हो. आपको अपने म्युनिसिपेलिटी (Municipalite) (नगर पालिका) से भी नो ऑब्जेक्शन पत्र लेना होगा. इसके अलावा आपके और कंपनी के बीच बांड पेपर एग्रीमेंट भी होगा. जिसमें नियम व शर्तें लिखा होगा.
सभी कंपनियां टावर लगवाने के अलग- अलग पैसे देती हैं. आप एक बड़े शहर में हैं और वो एक पॉश इलाका है तो आपको लाख रुपये भी मिल सकते है और अगर छोटे शहर में हैं तो 15000 से 60000 रुपये मिल सकते है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Small Business Idea: अब मोबाइल कंपनियां दे रहीं कमाई का मौका, ये काम करके महीने के कमा सकते हैं 60 हजार रुपये तक