डीएनए हिंदी: अब लोग सिर्फ करियर पर डिपेंड नहीं हैं. लोग अब सैलरी के साथ एक्स्ट्रा इनकम के लिए साइड में व्यापार भी कर रहे हैं. आज हम आपको एक ऐसा ही व्यापार बता रहे हैं जिसके लिए आपको सिर्फ स्मार्टफोन और बाइक की जरुरत है. अगर आपके पास ये दोनों चीजें हैं तो आप अच्छी कमाई कर सकते हैं. दरअसल हम आपको मेडिकल कूरियर सर्विस (Medical Courier Service) के बारे में बता रहे हैं. बता दें कि इस बिजनेस में अभी ज्यादा कम्पटीशन नहीं है. इसे आप कहीं से भी शुरू कर सकते हैं.
मेडिकल कूरियर सर्विस में क्या करना है?
मेडिकल कूरियर सर्विस के लिए आपको बस एक बाइक और स्मार्टफोन की जरुरत है. इस बिजनेस के जरिए आप महीने के अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसमें आपको सिर्फ वहां जाना है जहां से फोन आया हो और ऐसे में सिर्फ सर्विस देकर चले आना है.
यह भी पढ़ें:
Onion Price Hike: प्याज की बढ़ती कीमतों से मिलेगी राहत, सरकार ने लिया ये बड़ा फैसला
मेडिकल कूरियर सर्विस का बिजनेस
आज के समय में बहुत से लोग नौकरी की वजह से अपने शहर से बाहर रहते हैं. ऐसे में बहुत से सीनियर सिटीजन घरों में अकेले पड़ जाते हैं. ऐसे में मेडिकल इमरजेंसीज के वक्त दवाइयों की जरुरत पड़ती है. जहां घर पर किसी के ना होने की वजह से लोग मेडिकल स्टोर्स से जल्दी दवाइयां ले आने में असक्षम होते हैं. मेडिकल कूरियर सर्विस में आपको कस्टमर से डॉक्टर का पर्चा लेकर मेडिकल स्टोर से दवाइयों लेकर क्लाइंट को देनी हैं. आप चाहें तो कस्टमर से व्हाट्सऐप और मेल के जरिए भी पर्चा मंगा सकते हैं. इसके अलावा कभी कभी आपको क्लाइंट के घर भी जाकर पर्चा लेना पड़ सकता है. आपको सिर्फ इतना करना है कि दवाई खरीदकर ग्राहक तक दवा पहुंचानी है.
इस दौरान आपको मेडिकल कूरियर सर्विस से दवा पहुंचाने के पैसे मिलेंगे. इसके अलावा रोजाना मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने पर क्रेडिट और साथ ही कमीशन का भी लाभ मिलेगा. आप कस्टमर से दवा का पैसा और सर्विस चार्ज बदले में चार्ज कर सकते हैं. अपने बीजनेस को बढ़ाने के लिए आप अपने आस पास के लोगों और सोशल मीडिया को जानकारी दे सकते हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Small Business Idea: इस बिजनेस से होगी बंपर कमाई, इन्वेस्टमेंट की नहीं पड़ेगी जरुरत