डीएनए हिंदी: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज (State Bank of India Cards & Payment Services) ने घोषणा की है कि उसने एसबीआई क्रेडिट कार्ड (SBI Credit Card) से जुड़े फीस में बदलाव किया है. सभी कार्डधारकों के लिए नई फीस 17 मार्च, 2023 से प्रभावी होने वाली है. एसबीआई कार्ड यूजर को जारी किए गए एक एसएमएस और ईमेल के मुताबिक, क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने किराए का भुगतान करने वाले कंज्यूमर्स से किसी भी लागू टैक्स के अलावा 199 रुपये की फीस ली जाएगी, जो कि किसी भी लागू टैक्स के अलावा 99 रुपये की पिछली कीमत से ज्यादा है.

क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर लगेगा फीस

एसबीआई कार्ड्स के भेजे गए टेक्स्ट मैसेज के मुताबिक, "17 मार्च 2023 से, एसबीआई क्रेडिट कार्ड के साथ किराए के भुगतान लेनदेन पर शुल्क संशोधित किया जाएगा."

नवंबर 2022 में, SBI कार्ड (SBI Card) ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके किए गए किराए के भुगतान के लिए प्रोसेसिंग कॉस्ट को 18% की दर से 99 + GST ​​तक बढ़ा दिया है. यह वृद्धि नवंबर 2022 में प्रभावी हुई थी.

एसबीआई कार्ड्स (SBI Cards) ने उपभोक्ताओं को भेजे गए एक ईमेल में कहा कि, "कृपया ध्यान दें कि आपके एसबीआई क्रेडिट कार्ड पर शुल्क 17 मार्च 23 से बदले जाएंगे."

रिवॉर्ड पॉइंट में होगा बदलाव

यह आपके ध्यान में लाया जाना चाहिए कि SBI कार्ड और भुगतान सेवाओं (SBI Cards & Payment Services) ने अपने सिंपलीक्लिक कार्डधारकों (SimplyCLICK Cardholders) के लिए कई प्रतिबंधों को अपडेट किया है और ये नए नियम जनवरी 2023 से लागू होने शुरू हो गए हैं. एसबीआई कार्ड और भुगतान सेवाओं (SBI Cards & Payment Services) के लिए वेबसाइट पर कहा गया है कि नए साल 2023 में वाउचर और रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुनाने से संबंधित दो नियमों को संशोधित किया जाएगा.

इसके अलावा, Amazon.in पर SimpleCLICK/SimplyCLICK के साथ ऑनलाइन खरीदारी पर रिवार्ड पॉइंट्स के नियमों को 1 जनवरी से बदला गया है.

यहां जानें कि अन्य बैंक क्रेडिट कार्ड किराए के भुगतान के लिए क्या शुल्क लेते हैं.

आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank)

आईसीआईसीआई बैंक के मुताबिक, 20 अक्टूबर, 2022 से क्रेडिट कार्ड द्वारा किए गए किराए के भुगतान पर 1% प्रोसेसिंग शुल्क लगेगा.

एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 

महीने के दूसरे किराये के लेन-देन से शुरुआत करते हुए, एचडीएफसी बैंक कुल लेनदेन राशि पर 1% का शुल्क लेगा.

कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank)

कोटक महिंद्रा बैंक के मुताबिक15 फरवरी 2023 से किराए का भुगतान लेनदेन राशि + जीएसटी का 1% होगा. व्हाइट एंड व्हाइट रिजर्व क्रेडिट कार्ड (White and White Reserve Credit Card) इससे प्रभावित नहीं है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने अपनी वेबसाइट पर कहा, "जैसा कि सूचित किया गया है, 1 फरवरी 2023 से, आपके बैंक ऑफ बड़ौदा क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके किए गए सभी किराए के भुगतान लेनदेन (व्यापारी श्रेणी कोड या MCC 6513) पर कुल लेनदेन राशि का 1% शुल्क लगाया जाएगा.

यह भी पढ़ें:  7th Pay Commission: DA में 4% बढ़ोतरी के बाद सरकारी कर्मचारियों को कितना मिलेगा महंगाई भत्ता? यहां जानें पूरी कैलकुलेशन

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
SBI Credit Card will change the credit card charges from this date of March
Short Title
SBI Credit Card मार्च की इस तारीख से क्रेडिट कार्ड चार्जेस में करेगा बदलाव
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
SBI Credit Card
Caption

SBI Credit Card

Date updated
Date published
Home Title

SBI Credit Card मार्च की इस तारीख से क्रेडिट कार्ड चार्जेस में करेगा बदलाव, ग्राहकों पर क्या पड़ेगा असर