डीएनए हिंदी: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के द्वारा शुक्रवार 29 जुलाई 2023 को कॉर्पोरेट डेट मार्केट डिवेलपमेंट फंड (CDMDF) लॉन्च किया गया है. इसको लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य कॉर्पोरेट बॉन्ड बाजार को ऊंचाईयों पर पहुंचाना है. अगर क्राइसिस के समय में इनवेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटीज को डेट मार्केट से खरीदा जाता है तो इससे कॉर्पोरेट डेट मार्केट्स में म्यूचुअल फंडों (Mutual Fund) और निवेशकों का विश्वास थोड़ बढ़ सकता है. इसके अलावा सेकंडरी मार्केट में कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटी में लिक्विडिटी की बढ़ोतरी भी हो सकती है.

खास फंडों के लिए कौन-कौन से सपोर्ट सिस्टम मौजूद हैं?

बता दें कि CDMDF, डेट मार्केट में इस तनाव के समय में इन खास डेट फंडों के लिए सपोर्ट सिस्टम की तरह काम करता है. अगर CDMDF इन्वेस्टमेंट-ग्रेड कॉर्पोरेट डेट सिक्योरिटिज को खरीद लेता है तो इससे डेट मार्केट का क्राइसेस थोड़ा कम हो जाएगा. इसको लॉन्च करने की मुख्य वजह भी यहीं है कि बाजार में दबाव के समय में डेट स्कीमों को नकदी मुहैया कराया जा सके. SBI फंड्स मैनेजमेंट भी CDMDF के इनवेस्टमेंट मैनेजर की तरह ही काम कर रहा है.

यह भी पढ़ें:  पाकिस्तान में टमाटर की कीमत ने किया दंग, महंगाई में भारत को भी दी मात

मार्केट के तनाव में CDMDF म्यूचुअल फंडों से सिक्योरिटीज खरीद सकता है
 
अगर मार्केट में तनाव की स्थिति बनी रहती है तब भी CDMDF म्यूचुअल फंडों से सिक्योरिटीज खरीद सकता है. बता दें कि क्राइसिस की स्थिति में इस फंड का पैसा मार्केट में ही मौजूद रहेगा. लेकिन किसी म्यूचुअल फंड हाउस में लिक्विडिटी की परेशानी है तो इस फंड का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है.

क्या है 33,000 करोड़ का स्कीम?

जानकारी के मुताबिक, सरकार ने इस योजना में 33,000 करोड़ रुपये की स्कीम के लिए CDMDF के द्वारा उठाए गए सभी कर्जों को 100% गारंटी कवर देने का फैसला लिया है. बता दें कि कॉरपोरेट बॉन्ड मार्केट को ज्यादा व्यापक और मजबूत बनाने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त वर्ष 2021-22 के बजट में ये फैसला लिया था.

CDMDF के लिए SEBI ने जारी किया फ्रेमवर्क

SEBI के द्वारा CDMDF के लिए गुरुवार 28 जुलाई को फ्रेमवर्क और इस तरह के फंड यूनिट में म्यूचुअल फंड के लिए निवेश गाइडलाइंस भी जारी किया गया था. पिछले महीने जून में SEBI ने अल्टरनेटिव इन्वेस्टमेंट फंड (AIF) के तौर पर CDMDF को स्थापित करने के लिए नियमों को नोटिफाई किया था ताकि इसकी मदद से वित्तीय अस्थिरता के समय डेट सिक्योरिटीज को खरीद कर सपोर्ट सुविधा प्रदान किया जा सके.

मोदी सरकार ने 'मेक इन इंडिया' के लिए उठाया बड़ा कदम, अब लैपटॉप कंप्यूटर का नहीं होगा आयात

ये कैसे काम करता है?

ये एक ऑप्शनल निवेश फंड के रूप में काम करेगा. जो बाजार में तनाव की स्थिति में तय म्यूचुअल फंड स्कीमों को निवेश-ग्रेड के कॉर्पोरेट डेट के लिए सपोर्ट सुविधा प्रदान करेगा. इसको शुरू करने का मुख्य उद्देश्य वित्तीय संकट में फाइनैंशल सपोर्ट प्रदान करना और बॉन्ड निवेशकों को भरोसा दिलाना है. ये फैसला SEBI के द्वारा एक बोर्ड बैठक में लिया गया था. इस बैठक के बाद सेबी की चेयरपर्सन माधाबी पुरी बुच ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि नैशनल क्रेडिट गांरटी ट्रस्ट कंपनी (NCGTC) CDMDF की गारंटर के तौर पर काम करेगी. इसके अलावा ये फंड मार्केट में उतार-चढ़ाव होने पर कॉरपोरेट डेट सिक्योरिटी को खरीदने में भी मदद करेगी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
savings and investments finance minsiter nirmala sitharaman launched cdmdf to help debt funds in crisis time
Short Title
सरकार ने लॉन्च की CDMDF, क्राइसिस के वक्त डेट फंडों की करेगा मदद
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
FM Nirmala Sitharaman
Caption

FM Nirmala Sitharaman

Date updated
Date published
Home Title

सरकार ने लॉन्च की CDMDF, क्राइसिस के वक्त डेट फंडों की करेगा मदद

Word Count
579