डीएनए हिंदी: ईशा अंबानी (Isha Ambani) अपनी कंपनी रिलायंस रिटेल (Reliance Retail) को और विस्तार देने के लिए आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए-मम्मा (Ed-a-Mamma) को खरीदने की तैयारी कर रही हैं. जानकारी के मुताबिक रिलायंस रिटेल आलिया के एड- ए-मम्मा को लगभग 300-350 करोड़ रुपये में डील फाइनल कर सकता है. ईशा ये फैसला रिलायंस रिटेल के किड्स वियर पोर्टफोलियो को और ऊंचाईयों तक पहुंचाने के लिए कर रहीं हैं. बता दें कि ये डील अगले सप्ताह तक पूरा किया जा सकता है.
अपनी कंपनी को लागातार विस्तार देने और प्रोफिट के लिए ईशा बहुत से ब्रांड को रिलायंस रिटेल के साथ मर्ज कर रही है. इसी के अंतर्गत रिलायंस रिटेल वेंचर्स बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट की चाइल्ड वियर ब्रांड एड-ए- मम्मा कंपनी को खरीदने की तैयारी कर रही है. जानकारी के मुताबिक, दोनों कंपनियों के बीच का डील 300-350 करोड़ रुपये में अगले हफ्ते में फाइनल की जा सकती है.
बता दें कि रिलायंस रिटेल अपने किड्स वियर पोर्टफोलियों को और उंचाईयों तक पहुंचाने के लिए लगातार अपने बिजनेस को बढ़ा रहा हैं. ईशा की ये योजना जल्द ही पूरी होने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें:
Billionaires Education: दुनियाभर में ये बिजनेसमैन बना चुके हैं अपनी पहचान, जानिए कितनी है इनकी एजुकेशन
अगस्त 2022 में मुकेश अंबानी ने अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल कंपनी का लीडर बनायाा था. उस समय से ही ईशा रिलायंस रिटेल का कमान संभाले हुए है. इसी के साथ बात करें आलिया भट्ट के चाइल्ड वियर ब्रांड -एड-ए-मम्मा की तो आलिया ने इसे अक्टूबर 2020 में लॉन्च किया था. एड-ए-मम्मा मैक्सिमम ऑनलाइन क्षेत्र में ही अपने ब्रांड को सेल करती है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिलायंस और एड-ए-मम्मा का ये डील अपने लास्ट पड़ाव से गुजर रहा है. वर्ल्ड लेवल पर घरेलू ब्रांड की कमी को देखते हुए. आलिया भट्ट ने इस ब्रांड की शुरुआत की थी. आलिया का ये ब्रांड बच्चों का सस्ता और टिकाऊ कपड़ा बेचता है. ये कंपनी अपनी वेबसाइट के साथ-साथ Firstcry, Ajio, Myntra, Amazon, Tata CLIQ जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने ब्रांड के कपड़े उपलब्ध कराता है. एड-ए-मम्मा का वैल्यूएशन लगभग 150 करोड़ रुपये है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Isha Ambani करेंगी Alia Bhatt की इस कंपनी का अधिग्रहण, जानिए कितने में होगी डील