डीएनए हिंदी: रिलायंस जियो (Reliance Jio) से यूजर्स को बड़ी खुशखबरी मिली है. कंपनी ने अपने करोड़ों यूजर्स के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. दरअसल कंपनी ने साफ किया कि वह 5G सर्विस के लिए यूजर्स के लिए प्लान्स में कोई बढ़ोतरी नहीं करेगी. यानि प्लान्स वहीं रहेंगे लेकिन सर्विस में अपग्रेडेशन मिलेगा. साथ ही कंपनी अभी भी 2G नेटवर्क का इस्तेमाल करने वाले नेटवर्क (Airtel, Vodafone-Idea, BSNL/MTNL) को जोड़ने के लिए अफोर्डेबल एक्सेसिबिलिटी की पोजीशन को जारी रखेगी.
2G का एक्सपीरियंस कुछ खास नहीं
रिलायंस जियो के प्रेसिडेंट मैथ्यू उम्मेन ने बताया कि कंपनी टैरिफ में बढ़ोतरी करने की जगह पर यूजरबेस बढ़ाने पर फोकस कर रही है. उन्होंने कहा कि इस वक्त यूजर्स को 2G का कोई खास अनुभव नहीं मिल रहा है इसलिए कंपनी किफायती कीमत पर 5G सर्विस का ऑफर दे रही है.
Reliance Jio का ARPU
ARPU टेलिकॉम कंपनियों के फाइनेंसियल हेल्थ को नापने का एक बेहतर तरीका है. पिछले तिमाहियों के मुकाबले इस तिमाही के आखिर में जियो का ARPU 181.7 रुपये था. वहीं अन्य टेलिकॉम कंपनियां ARPU को और ज्यादा बढ़ाने के लिए टैरिफ को बढ़ाने की योजना बना रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
इस शहर में मिल रहा है सिर्फ 100 रुपये में Range Rover, जानिए क्या है ऑफर
जियो के प्रीपेड प्लान
जियो ने अपने सभी प्रीपेड प्लान्स की वैधता बढ़ाने का फैसला किया है. अब सभी प्रीपेड प्लान्स की वैधता 30 दिन से बढ़ाकर 33 दिन कर दी गई है. यह फैसला सभी जियो यूजर्स पर लागू होगा, चाहे वे नए हों या पुराने हों. यह फैसला 1 दिसंबर, 2023 से लागू होगा. इस फैसले से जियो के करोड़ों यूजर्स को फायदा होगा. अब उन्हें हर महीने रिचार्ज करने के लिए 3 दिन कम इंतजार करना होगा. यह फैसला जियो के लिए भी एक अच्छा कदम है.
यहां कुछ जियो प्रीपेड प्लान्स की नई वैधता दी गई है:
149 रुपये का प्लान: 33 दिन
249 रुपये का प्लान: 33 दिन
349 रुपये का प्लान: 33 दिन
449 रुपये का प्लान: 33 दिन
599 रुपये का प्लान: 33 दिन
799 रुपये का प्लान: 33 दिन
999 रुपये का प्लान: 33 दिन
1,499 रुपये का प्लान: 33 दिन
2,999 रुपये का प्लान: 33 दिन
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Reliance Jio ने यूजर्स को दी बड़ी खुशखबरी, 2G के प्लान में उठाएं 5G सर्विस का मजा