डीएनए हिंदी: दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) जिन्हें भारत के 'बिग बुल' (Big Bull) के नाम से भी जाना जाता था. उनके पास काफी बेहतरीन स्टॉक पोर्टफोलियो था. उनके निधन के बाद, उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला (Rekha Jhunjhunwala) ने परिवार के निवेश साम्राज्य का निर्माण जारी रखा, हाल ही में टाटा (Tata Stock) के स्वामित्व वाली कंपनी के स्टॉक में निवेश करके एक बड़ा रिटर्न प्राप्त किया.
राकेश झुनझुनवाला की पत्नी रेखा झुनझुनवाला ने एक महीने में सिर्फ टाइटन (Titan Share) के शेयर से 1390 करोड़ रुपये की कमाई की है. टाइटन कंपनी का शेयर 16 अगस्त 2023 से 14 सितंबर 2023 तक 3011 रुपये से बढ़कर 3302 रुपये हो गया. इस दौरान रेखा झुनझुनवाला की टाइटन कंपनी में हिस्सेदारी 4,75,95,970 शेयर थी. इस शेयर के मूल्य में वृद्धि से उनकी कुल संपत्ति में 1390 करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है.
टाइटन रेखा झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में सबसे अधिक लाभदायक शेयरों में से एक है और मार्च 2023 से तेजी पर है, जिससे इसके सभी निवेशकों को बड़ा रिटर्न मिल रहा है. टाटा समूह की इस कंपनी का स्टॉक मार्च के मध्य में लगभग 2,355 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर आ गया था, लेकिन उसके बाद इसमें काफी सुधार हुआ है.
यह भी पढ़ें:
Google पर लगा 7000 करोड़ रुपये का जुर्माना, क्या भारत में कंपनी का कमजोर पड़ सकता है मार्केट
अब, यह रेखा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो स्टॉक शेयर बाजार में सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच रहा है, जिसके शेयर 3300 रुपये से अधिक पर बिक रहे हैं. टाइटन के शेयर की कीमत पिछले महीने 3,010.65 रुपये प्रति शेयर से बढ़कर 3,302.45 रुपये प्रति शेयर हो गई है, जिसमें भारी वृद्धि देखी गई है.
पिछले महीने टाइटन कंपनी के शेयर की कीमतों में भारी उछाल के कारण रेखा झुनझुनवाला ने केवल 30 दिनों में 1390 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की, जिससे उनका प्रभावशाली और बेहद लाभदायक स्टॉक पोर्टफोलियो जुड़ गया.
रेखा झुनझुनवाला के पास टाइटन कंपनी के 4,75,95,970 शेयर हैं, जो कंपनी के कुल शेयरों का 5.36 फीसदी है. टाइटन के शेयरों में 291.80 रुपये की बढ़ोतरी के कारण रेखा झुनझुनवाला की कुल संपत्ति में 1390 करोड़ रुपये (4,75,95,970 x 291.80) की वृद्धि हुई है.
बता दें टाइटन कंपनी भारत की सबसे बड़ी ज्वेलरी कंपनी है. यह कंपनी घड़ियों, चश्मों, और अन्य एक्सेसरीज़ भी बनाती है. टाइटन कंपनी का शेयर भारतीय शेयर बाजार में एक लोकप्रिय शेयर है. यह शेयर लंबे समय से निवेशकों को अच्छा रिटर्न दे रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
Rekha Jhunjhunwala ने Tata के इस शेयर से एक महीने में 1390 करोड़ रुपये कमाए, यहां जानें सबकुछ