डीएनए हिंदी: अभी हाल ही में अमेरिका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व (Federal Reserve) ने अपने ब्याज दरों को बढ़ाया था. इस ब्याज दर में 25 बेसिस पॉइंट को बढ़ाया गया था. इस बढ़ोतरी के बाद बेंचमार्क ओवरनाइट इंटरेस्ट रेट 5.25% से 5.50% तक हो गया था. ये साल 2001 के बाद अब तक का सबसे उच्चतम स्तर है. बता दें कि अमेरिकी बैंकों में ब्याज दर बढ़ाने से अब भारत पर भी ब्याज दरों को बढ़ाने का दबाव बढ़ गया था. इस पर चर्चा के लिए 8 अगस्त 2023 को भारत में भी आरबीआई की मॉनीटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक स्टार्ट हुई थी. आरबीआई के गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikant Das) ने आज घोषणा कर बताया कि ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है.

देश में लगातार महंगाई बढ़ती जा रही है. अब वो चाहे हरी सब्जियों की बात हो या फिर घर के राशन की. महंगाई को कंट्रोल करने के लिए आरबीआई ने लगातार तीसरी बार नीतिगत दरों में कोई बदलाव नहीं किया. हालांकि आरबीआई गवर्नर ने कहा कि इस वित्त वर्ष खुदरा महंगाई 5.4% प्रतिशत की दर से बढ़ेगी. 

यह भी पढ़ें:  ये बिजनेसमैन अपने पहले बिजनेस में हुआ फेल, आज है 4100 करोड़ का मालिक

ब्लूमबर्ग के एक सर्वे में बताया गया है कि 42 इकनॉमिस्ट्स इस बारे में यहीं सोचते हैं कि आरबीआई की छह सदस्यीय MPC रेपो रेट को 6.50 प्रतिशत ही रख सकती है. पॉलिसीमेकर्स भी अल नीनो प्रभाव पर ही अपनी नजर बनाए हुए हैं क्योंकि इससे मॉनसून और फसल प्रभावित हो सकता है. देश में खानेपीने के सामानों पर कीमते बढ़ने की मुख्य वजह भी यही है कि इस समय भारत के कुछ हिस्से कमजोर मॉनसून तो कुछ हिस्से बाढ़ से परेशान हैं. बता दें कि जून में फुटकर महंगाई तीने महीने की चरम सीमा 4.81 प्रतिशत पर रही. इस समय देश के लोग चावल, गेहूं और हरी सब्जियों की बढ़ती कीमतों से परेशान थे. जानकारी से ये भी पता चलता है कि जुलाई में महंगाई की दर इतनी बढ़ गई की RBI के टारगेट रेंज से ही बाहर हो गई.

अभी नहीं मिलेगी राहत  

बात करें साल 2022 के मई के रेपो रेट की तो इसमें 2.5 प्रतिशत को बढ़ाया गया है. इस वजह से बैंको द्वारा मिलने वाले सभी तरह के लोन काफी महंगे हो गए हैं. बहुत से लोग लोन सस्ता होने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसमें राहत नजर नहीं आ रही है. बता दें कि आरबीआई ने भी देश में महंगाई को कंट्रोल करने के लिए मई 2022 के बाद कई बार रेपो रेट में बढ़ोतरी की. इस वजह से ही नीतिगत रेपो रेट फरवरी 2023 में 6.5 प्रतिशत हो गया था. इसके बाद आरबीआई ने अप्रैल और जून में इसमें कोई बदलाव नहीं किया. हाल के समय में रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है. रेपो रेट अभी भी 6.5 प्रतिशत पर बना हुआ है.

वैश्विक विकास में भारतीय इकॉनोमी में 15% हिस्सेदारी

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन कर उभरा है. इस वक्त भारत का वैश्विक विकास में 15% योगदान है. हालांकि एमपीसी ने महंगाई के 4% के टारगेट पर अपना फोकस बनाए रखा है. इसलिए आरबीआई महंगाई को काबू में रखने का उपाय कर रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
rbi governor shaktikant das announced mpc decision emi interest rate repo rate remain unchanged
Short Title
RBI Repo Rate: आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 6.5% पर स्थिर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
RBI Governor Shaktikanta Das
Caption

RBI Governor Shaktikanta Das

Date updated
Date published
Home Title

RBI Repo Rate: आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट में नहीं किया बदलाव, 6.5% पर स्थिर

Word Count
568