डीएनए हिंदी: Online Ration Card Process केंद्र सरकार ने कोरोना महामारी और लॉकडाउन के बाद अब अगले एक साल तक यानी दिसंबर 2023 तक फ्री राशन का ऐलान कर दिया है. देश में 80 करोड़ से भी ज्यादा लोगों को फ्री गेहूं, चावल, चना मिलेगा, लेकिन सरकार की इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपके पास राशन कार्ड होना जरूरी है. अनिवार्य है. राशन कार्ड धारक ही सरकार की इस योजना का लाभ ले सकेंगे. अगर आपके पास राशन कार्ड नहीं है और इसके दायरे में आप आते हैं तो आज ही घर बैठे राशन कार्ड बनवा सकते हैं. इसके लिए आपको आॅनलाइन अप्लाई करना होगा.
राशन कार्ड (Ration Card) बनवाना है बहुत आसान
राशन कार्ड बनवाना कोई मुश्किल नहीं है. आप राशन कार्ड से जुड़ी सारी प्रक्रियाओं को घर बैठे पूरा कर सकते हैं. इसके साथ ही आप इसे आसानी से घर बैठे आॅनलाइन अप्लाई भी कर सकते हैं. इसके लिए आज ही आप अपने राज्य की राज्य के खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं और यहां राशनकार्ड के लिए अप्लाई कर दें.
राशन कार्ड अप्लाई करने का ये है आसान प्रोसेस
-राशन कार्ड बनवाने के लिए अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
-हम उत्तर प्रदेश के हरेन वाले हैं तो आप इसके लिए खाद्य आपूर्ति उपभोक्ता विभाग की वेबासाइट https://fcs.up.gov.in/FoodPortal.aspx पर ओपन करें.
-इसके बाद होमपेज पर लॉगिन करें और ‘NFSA’NFSA 2013’ आवेदन पत्र पर क्लिक करें.
-अब फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारियों को भर दें.
-जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, आय प्रमाण पत्र, आवास प्रमाण पत्र, बैंक अकाउंट डिटेल, पासपोर्ट साइट के फोटो अपलोड कर दें.
-अब पोर्टल पर ऑनलाइन राशन कार्ड फीस को भर दें
-यहां शुल्क भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें
-अब आपके द्वारा आवेदन में भरी गई सभी जानकारियों को फील्ड ऑफिसर सत्यापित करेंगा.
-सत्यापन पूरा होते ही आपका राशन कार्ड जारी कर दिया जाएगा और आप सरकार की फ्री राशन कार्ड योजना का लाभ उठा सकेंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Free Ration Scheme का नहीं ले पा रहे हैं लाभ तो घर बैठे बनवाएं Ration Card, बहुत आसान है प्रोसेस