डीएनए हिंदी: किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के इस मुहीम में केंद्र सरकार द्वारा लॉन्च पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के तहत अभी तक 13 किस्तों में 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.42 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. वहीं, अब देश के किसान इस योजना के 14वीं किस्त का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. PIB ने एक ट्वीट के माध्यम से इस बात की जानकारी दी कि सरकार ने अभी तक इस योजना के तहत कितने किसानों पर कितना खर्च किया है. 27 फरवरी 2023 को इसकी 13वीं किस्त के 2000 रुपये किसानों को मिले थे और मीडिया के रिपोर्ट के मुताबिक, इसकी 14वीं किस्त जून में मिलने की संभावना है. हालांकि  इसकी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है.

PIB ने अपने एक ट्वीट में बताया कि पीएम किसान योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को आर्थिक रुप से मजबूत करना और आत्मनिर्भर बनाना है. इस योजना के मुताबिक, 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को 2.42 लाख रुपये दिए जा चुके हैं. सरकार हर साल इस योजना के तहत किसानों के खेती के लिए 6 हजार रुपये देती है. इस राशि को सरकार तीन किस्तों में करके 2-2 हजार रुपये देती है.    

यह भी पढ़ें:  Moody's की आई रिपोर्ट, भारत के कर्ज में आएगी कमी, पढ़िए पूरी रिपोर्ट

पीएम किसान योजना में सरकार ने किसानों के लिए कुछ चीजें अनिवार्य कर दी है. जिसमें किसानों को इस योजना का लाभ लेने के लिए सबसे पहले तो ई- केवाईस करवाना होगा. इसके बिना किसी भी किसान को इस बार की 14वीं किस्त की 2000 रुपये की राशि नहीं दी जाएगी. 

ई- केवाईसी करवाने के लिए सबसे पहले तो PM Kisan की ऑफीशियल वेबसाइट पर अपना आईडी लॉगइन करें. इसके बाद ई- केवाईसी पर क्लिक कर अपना आधार नंबर और कैप्चा कोड डाले. इसके बाद अपना आधार लिंक्ड फोन नंबर डालें. अब OTP आने पर इंटर कर दें.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Kisan Yojana So far the government has given Rs 2 42 crore to more than 11 crore farmers pm kisan ekyc
Short Title
अभी तक सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया 2.42 करोड़ रुपये, कब मिलेगी अगल
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana: अभी तक सरकार ने 11 करोड़ से ज्यादा किसानों को दिया 2.42 करोड़ रुपये, कब मिलेगी अगली किस्त?