डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 13वीं किस्त आने वाले दिनों में कभी भी लागू की जा सकती है. ऐसे में यदि आपने अभी तक अपनी केवाईसी नहीं करवाई है तो उसे तुरंत करवा लें क्योंकि ऐसा न करने पर आपको 2000 रुपये की राशि नहीं मिलेगी. eKYC करवाने के लिए आपको प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद आप आसानी से अपनी केवाईसी करवा सकते हैं.

इसके साथ ही आप ऑफिशियल वेबसाइट के जरिए यह भी चेक कर सकते हैं कि आप पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त पाने के काबिल हैं या नहीं. चलिए जानते हैं कि कैसे आप eKYC करवा सकते हैं और बेनिफिशियरी स्टेटस को चेक कर सकते हैं.

ऐसे चेक करें अपना बेनिफिशियरी स्टेटस

  • अगर आप यह जानना चाहते हैं कि आपको पीएम किसान योजना की 13वीं किस्त मिलेगी या नहीं तो उसके लिए आपको pmkisan.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद बेनिफिशियरी स्टेटस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और फिर स्क्रीन पर दिए हुए कैप्चा कोड को दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • ऐसा करते ही आपको अपना स्टेटस दिखने लगेगा
  • यहां आपको देखना है कि एलिजिबिलिटी, ई-केवाईसी और लैंड सिडिंग के आगे क्या मैसेज लिखा है.
  • अगर इन तीनों के आगे 'Yes' लिखा है, तो आपको किस्त के पैसे मिल सकते हैं, लेकिन अगर इनमें से किसी एक के भी आगे 'No' लिखा है तो आपको 2 हजार रुपये नहीं मिलेंगे.

eKYC कैसे करें?

  • eKYC करवाने के लिए सबसे पहले  www.pmkisan.gov.in पर जाएं.
  • होम स्क्रीन पर 'E-kyc' ऑप्शन पर क्लिक करें. 
  • अपना आधार नंबर और Captcha कोड डालें. फिर 'सर्च' पर क्लिक करें.
  • अपने आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करें. आपको नंबर पर एक ओटीपी मिलेगा.
  • 'गेट ओटीपी' पर क्लिक करें.
  • ओटीपी दर्ज करें और एंटर दबाएं.
  • पीएम किसान योजना eKYC प्रक्रिया अब पूरी हो गई है.

इन नंबर्स के जरिए पा सकते हैं जानकारी

पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) की 13वीं किस्त के लिए आप ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा pmkisan-ict@gov.in पर मेल कर के बई जानकारी पा सकते हैं. इसके अलावा हेल्पलाइन नंबर- 155261 या 1800115526 (Toll Free) या फिर 011-23381092 पर भी संपर्क कर सकते हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
PM Kisan Yojana 13th installment coming soon but before this do eKYC and check beneficiary status
Short Title
PM Kisan Yojana: अगर चाहिए 13वीं किस्त तो जरूर कर लें यह काम, जल्द ही आ सकती है
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
PM Kisan Yojana
Caption

PM Kisan Yojana

Date updated
Date published
Home Title

PM Kisan Yojana: अगर चाहिए 13वीं किस्त तो जरूर कर लें यह काम, जल्द ही आ सकती है खुशखबरी