डीएनए हिंदी: शनिवार यानी कि 10 जून को केन्द्रीय पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी (Union Petroleum Minister Hardeep Singh Puri) ने आने वाले दिनों में तेल की कीमतें कम करने के संकेत दिए. वहीं पंजाब सरकार ने आज रात पेट्रोल-डीजल पर 1 रुपये वैट बढ़ा दिया है. बता दें कि यह बढ़ी हुई कीमतें आज रात 12 बजे से लागू हो चुकी हैं. दरअसल कल मानसा में कैबिनेट की मीटिंग हुई थी. सूत्रों के मुताबिक मीटिंग इस फैसले को मंजूरी दी गई है. वहीं सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने अभी तक इसपर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.
पेट्रोल वैट में बढ़ोतरी
रात 12 बजे से पेट्रोल वैट रेट में लगभग 1.8 प्रतिशत का इजाफा हुआ है. जिसके बाद पेट्रोल में 92 पैसे की बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. वहीं डीजल वैट रेट में 1.13 प्रतिशत के इजाफे के बाद डीजल में 90 पैसे की बढ़ोतरी हुई है.
यह भी पढ़ें:
National Highway पर आए कोई दिक्कत तो कुछ यूं काम आएगी टोल टैक्स की रसीद, यहां जानिए कैसे
मोहाली में इतना महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल
इस रेट में 10 प्रतिशत सरचार्ज भी शामिल किया गया है. मोहाली में पेट्रोल 98.3 रुपये की जगह अब 98.95 रुपये हो गया है. वहीं डीजल 88.35 रुपये की जगह 89.25 रुपये पर बिक रहा है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Petrol-Diesel Price Hike in Punjab: रातों-रात बढ़ गए पेट्रोल-डीजल के दाम, सरकार ने 1 रुपये VAT बढ़ाया