डीएनए हिंदी: क्या आप नोएडा में फ्लैट खरीदने की योजना बना रहे हैं? अगर आपका जवाब हां है, तो आप नोएडा अथॉरिटी (Noida Authority) की लेटेस्ट सेल चेक कर सकते हैं. प्राधिकरण पूरे नोएडा में 338 फ्लैट बेच रहा है. इनमें एलआईजी, एचआईजी, एमआईजी और डुप्लेक्स फ्लैट शामिल हैं. यह उन लोगों के लिए एक शानदार पेशकश है जो दिल्ली की भागदौड़ को पीछे छोड़ना चाहते हैं. नोएडा में फ्लैट खरीदने का सबसे बड़ा प्लस पॉइंट पार्किंग की जगह और शहर का बढ़ता बुनियादी ढांचा है.
- लोग इन फ्लैटों के लिए 2 जनवरी से 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं.
- ये फ्लैट वे हैं जिन्हें बेचा नहीं जा सका या उनके मालिकों ने वापस कर दिया.
- ये फ्लैट नोएडा सेक्टर 52, सेक्टर 61, सेक्टर 71, सेक्टर 73, सेक्टर 82, सेक्टर 93, सेक्टर 99, सेक्टर 118 और सेक्टर 135 में स्थित हैं.
- एलआईजी फ्लैट 66.82 वर्ग मीटर के हैं. इनकी कीमत 45 लाख रुपये से 76 लाख रुपये के बीच तय की गई है.
- सेक्टर 99 में 5 MIG फ्लैट हैं. वे 74 और 91 वर्ग मीटर के बीच हैं. इनकी कीमत 66 लाख रुपये से 90 लाख रुपये के बीच रखी गई है.
- सेक्टर-99 में 16 एचआईजी फ्लैट भी बिकाऊ हैं. इन फ्लैटों का क्षेत्रफल 153.57 वर्ग मीटर है. इनकी कीमत एक करोड़ 39 लाख से एक करोड़ 74 लाख रुपये के बीच है. सेक्टर 135 में तीन डुप्लेक्स फ्लैट भी बिक रहे हैं. इनका आकार 180 वर्ग मीटर है. फ्लैट्स की कीमत 1 करोड़ 79 लाख रुपए है.
एलआईजी को छोड़कर बाकी सभी फ्लैट e-auction के जरिए बेचे जाएंगे.
यह भी पढ़ें:
Tim Cook Salary: iPhone कंपनी एपल के सीईओ की सैलरी में हुई बड़ी कटौती. जानिए अब क्या हुई गड़बड़ी
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Noida Authority ने निकाली 338 फ्लैट्स की लिस्ट, मिल रहा इतनी कम कीमत