डीएनए हिंदी: क्या आप महाआर्यमन सिंधिया (Mahanaaryaman Scindia) को जानते हैं? क्या सिंधिया सरनेम से कोई हिंट मिला? जी हां हम बात कर रहे हैं सिंधिया राजघराने के बेटे यानी केंद्रीय मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के बेटे की. महाआर्यमन सिंधिया वैसे तो मध्‍यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मेंबर हैं. साथ ही महाआर्यमन की दिलचस्पी क्रिकेट म्यूजिक के अलावा बिजनेस में भी खूब है. इन्‍होंने अब तक दो स्‍टार्टअप भी शुरू किए हैं. बता दें कि महाआर्यमन के वेजिटेबल स्‍टार्टअप माईमंडी (MyMandi) का महीने का टर्नओवर लगभग 1 करोड़ रुपये है.

अपने पिता की तरह ही इन्होंने अपनी शुरुआती पढ़ाई दून स्कूल (Doon School) से की है. इसके बाद ग्रेजुएशन गेल यूनिवर्सिटी (Gail University) से की है. पढ़ाई पूरी होने के बाद महाआर्यमन ने बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप के साथ मिलकर काम किया. बता दें कि महाआर्यमन म्यूजिक और खाने में भी बहुत इंटरेस्ट रखते हैं. अपने इसी शौक को ध्यान में रखकर ही महाआर्यमन ने कैंबेल नामक एक म्‍यूजिक फेस्टिवल और प्रवास नाम से एक कल्‍चरल इवेंट की भी शुरुआत किया है. बात करें इन इवेंट्स में एंट्री फीस की तो ये आम आदमी के बजट के बाहर है. क्योंकि कैंबेल की एंट्री फीस प्रति व्‍यक्ति 75 हजार रुपये है वहीं प्रवास की एंट्री फीस लगभग 2 लाख रुपये प्रति व्यक्ति रखी गई है.

यह भी पढ़ें:  Share to Buy: अभी है कमाई का मौका, जल्द निवेश करें इस शेयर में होगा मोटा मुनाफा

जानकारी के मुताबिक, महाआर्यमन के वेजिटेबल स्‍टार्टअप माईमंडी (MyMandi) एक ऑनलाइन एग्रीगेटर है. इसका महीने का टर्नओवर लगभग 1 करोड़ रुपये है और कंपनी का अनुमान है कि दिसंबर 2023 के अंत तक इसका रेवेन्यू करीब 5 करोड़ रुपये तक बढ़ सकता है. ये लोगों को ताजी फल और सब्जियां उपलब्ध कराता है. माईमंडी कंपनी स्केल मॉडल पर काम करता है. साथ ही, ये कंपनी थोक में सब्जियां और फल खरीदती और इसे विक्रेताओं को बेचती है. इस समय इसकी पहुंच जयपुर, नागपुर, ग्‍वालियर और आगरा में है.

महाआर्यमन ग्वालियर के 400 कमरे वाले जय विलास महल में रहते है. साल 1874 में इस महल को बनवाने में करीब 1.1 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे और आज जय विलास महल की कीमत लगभग 4 हजार करोड़ रुपये है. वर्तमान में इनके पिता ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री हैं. चुनाव आयोग के हल्फनामे के मुताबिक, इनके पिता की कुल नेटवर्थ 379 करोड़ रुपये की है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
meet mahanaaryaman scindia son of jyotiraditya scindia started agri startup my mandi
Short Title
राजघराने में जन्मा ये लड़का आज है बेहतरीन स्टार्टअप कंपनी का मालिक, खुद के बलबूते
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mahanaryaman Scindia
Caption

Mahanaryaman Scindia

Date updated
Date published
Home Title

राजघराने में जन्मा ये लड़का आज है बेहतरीन स्टार्टअप कंपनी का मालिक, खुद के बलबूते पर लिखी अपनी कहानी