डीएनए हिंदी: फेस्टिव सीजन में अक्सर गोल्ड के प्राइस (Gold Price Today) में उतार-चढ़ाव होते रहते हैं और कई तरह के ऑफर भी निकलते रहते हैं एक बार फिर सोने की कीमतों (Gold Price 9th August 2023) में रिकॉर्ड गिरावट आई है. सोना खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए यह अच्छा मौका हो सकता है. इससे पहले भी सोने की कीमत में तेजी देखने को मिली थी. मौजूदा समय में 10 ग्राम सोने की कीमत घटकर लगभग 59,000 रुपये तक हो गई है. हालांकि, चांदी की कीमतें अभी बढ़ रही हैं. यदि आप सोना खरीदने पर विचार कर रहे हैं, तो लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें.

क्या हैं गोल्ड के नए दाम
एमसीएक्स एक्सचेंज पर 5 अक्टूबर 2023 को डिलिवरी वाले सोने की शुरुआती कीमत 59,321 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला था. मंगलवार शाम को इसका भाव घटकर 59,248 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच कर बंद हो गया. इस समय सोना लगातार 59 हजार रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं भारत में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत 56,150 रुपये थी. वहीं 24 कैरेट गोल्ड की बात करें तो 10 ग्राम के लिए आपको 58,960 रुपये देने पड़ेंगे.

प्रमुख शहरों में सोने के दाम

शहर 10 ग्राम 22 कैरेट गोल्ड का दाम 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड का दाम
दिल्ली 56,150 रुपये 58,960 रुपये
मुंबई 56,080 रुपये 58,880 रुपये
कोलकाता 54,950 रुपये 59,950 रुपये
चेन्नई 55,300 रुपये 60,330 रुपये

ये भी पढ़ें: सीनियर सिटीजन को FD पर मिलेगा 9.1%  तक का ब्याज, यहां देखें स्कीम 

चांदी के भाव भी जान लें
आज बुधवार सुबह चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में तेजी देखने को मिली. 5 सितंबर 2023 को एमसीएक्स पर डिलीवरी के लिए चांदी की शुरुआती कीमत में बढ़ोतरी के साथ 70,530 रुपये प्रति किलोग्राम पर खुली. वहीं 5 दिसंबर 2023 को डिलीवरी वाली चांदी की शुरुआती कीमत भी बढ़कर 72048 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

ये भी पढ़ें: अडानी विल्मर से अलग होंगे गौतम अडानी, बेच सकते हैं 44 फीसदी हिस्सेदारी 

सोने चांदी की वैश्विक कीमतें
बुधवार को हर तरफ सोने की वैश्विक कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 3.90 डॉलर की तेजी के साथ 1,963.80 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1930.39 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता देखा गया.

बुधवार को वैश्विक वायदा बाजार कॉमेक्स पर चांदी की कीमत (Silver Price 9th August 2023) में बढ़ोतरी हुई. बुधवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी 0.14 डॉलर की बढ़त के साथ 23.95 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. इसी समय वैश्विक बाजार में चांदी की कीमत 22.90 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.


 

Url Title
marginal reduction in gold price today check out the latest rates of gold and silver in your city
Short Title
Gold Price 9th August: भारत में सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें नए दाम
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Gold Price In Pakistan
Date updated
Date published
Home Title

देश में सस्ता हुआ सोना, खरीदने से पहले जान लें नए दाम

Word Count
470