डीएनए हिंदी: जियो (Reliance Jio 5G) ने 5 नए प्रीपेड प्लान लॉन्च किए हैं. इन प्लान्स में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ म्यूजिक स्ट्रीमिंग ऐप Jio Saavn Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा. रिलायंस जियो (Reliance Jio) ने ट्वीट के जरिए यह जानकारी साझा की है.
यहां जानिए नए प्लान्स:
28 दिनों की वैधता के साथ 269 रुपये का प्लान
269 रुपये के प्लान की वैधता 28 दिनों की होगी. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पात्र ग्राहकों को अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा.
यह भी पढ़ें:
अब आधार की मदद से Google Pay यूजर कर सकेंगे UPI अकाउंट एक्टिवेट, यहां जानें कैसे
56 दिनों की वैधता के साथ 589 रुपये का प्लान
589 रुपये के प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई-स्पीड 2 जीबी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे. इसके साथ प्लान में Jio Saavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पात्र ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा.
56 दिनों की वैधता के साथ 529 रुपये का प्लान
529 रुपये वाले प्लान में 56 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पात्र ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा.
शहरों में जमीन बेचने पर क्यों देना पड़ता है Capital Gains Tax? जानिए वजह
84 दिनों की वैधता के साथ 789 रुपये का प्लान
789 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ हाई-स्पीड 2 जीबी डेटा और हर दिन 100 एसएमएस मिलेंगे. प्लान में Jio Saavn Pro सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य Jio ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पात्र ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा.
Get the best of both worlds.
— Reliance Jio (@reliancejio) June 9, 2023
Uninterrupted connectivity with uninterrupted high quality music. Get free JioSaavn Pro subscription with new plans starting at Rs. 269/- only.https://t.co/azg8ZOiOQs#JioSaavn #JioDigitalLife #Music #Jio pic.twitter.com/t5e7urEPE5
84 दिनों की वैधता के साथ 739 रुपये का प्लान
739 रुपये वाले प्लान में 84 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसमें यूजर्स को रोजाना 1.5 जीबी हाई-स्पीड डेटा, हर दिन 100 एसएमएस और सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी. इसके साथ जियो सावन प्रो सब्सक्रिप्शन के साथ अन्य जियो ऐप्स का एक्सेस मिलेगा. वहीं, पात्र ग्राहकों को इसमें अनलिमिटेड 5जी डेटा भी मिलेगा.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Jio ने लॉन्च किए 5 नए धमाकेदार प्लान! अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा और Jio Saavn Pro का भी मिलेगा फ्री सब्सक्रिप्शन