डीएनए हिंदी: ग्रेजुएट युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका आया है. भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले सांख्यिकी और कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoS and PI) ने बंपर वैकेंसी निकाली हैं. इच्छुक उम्मीदवार ISI कोलकाता की ऑफिशियल वेबसाइट isical.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती में सेलेक्ट होने वाले उम्मीदवारों को 2 लाख रुपये से ज्यादा की सैलरी मिलेगी.
ISI कोलकाता के नोटिफिकेशन के अनुसार, उप मुख्य कार्यकारी, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, इंजीनियर, इंजीनियर सहायक आदि पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक उम्मीदवार 4 दिसंबर 2023 तक निर्धारित पदों के लिए फॉर्म अप्लाई कर सकते हैं.
किस पद के लिए कितनी वैकेंसी
- उप मुख्य कार्यकारी (वित्त) ए-1 पद
- प्रशासनिक अधिकारी- 1 पद
- वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी- 1 पद
- इंजिनियर (इलेक्ट्रिकल) ए-1 पद
- इंजीनियर सहायक (सिविल)- 3 पद
- इंजीनियर असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल)- 1 पद
ये भी पढ़ें- कन्हैयालाल हत्याकांड राजस्थान में बीजेपी का मास्टरस्ट्रोक, गहलोत दे रहे सफाई?
आवेदन के लिए योग्यता (Qualification)
- उप मुख्य कार्यकारी (वित्त) ए- इसके लिए उम्मीदवार के पास एसीए, एआईसीडब्ल्यूए, MBA.(एफ), एसओजीई के साथ किसी भी सबजेक्ट में ग्रेजुएट की डिग्री होनी चाहिए. इसके अलावा सरकारी या स्वायत्त निकायों या प्रतिष्ठित शैक्षणिक में खातों और वित्त में 10 साल का अनुभव होना चाहिए.
- इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रीकल) पद के लिए B.E या सिविल , इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए.
- इंजीनियरिंग सहायक (सिविल के लिए कैंडिडेट्स 12वीं पास होने चाहिए. संबंधित सबजेक्ट में कम से कम 3 साल की अवधि का डिप्लोमा और एक साल का प्रैक्टिकल अनुभव हो.
कितनी मिलेगी सैलरी?
उप मुख्य कार्यकारी (वित्त) की सैलरी 78,800 से लेकर 2,09,200 रुपये तक होगी.
- वरिष्ठ प्रशानिक अधिकारी की 67,700 से 2,08,700 रुपये तक.
- प्रशासनिक अधिकारी की 56,100 से 1,77,500 रुपये तक.
- इंजीनियरिंग (इलेक्ट्रिकल) की 44,900 से 1,42,400 रुपये तक.
- इंजीनियरिंग असिस्टेंट (सिविल) की 35,400 से 1,12,400 रुयये तक.
- इंजीनियरिंग असिस्टेंट (इलेक्ट्रिकल) की 35,400 से 1,12,400 रुपये तक.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
ISI ने निकाली बंपर भर्ती, 2 लाख से ज्यादा सैलरी, युवा जमकर कर रहे अप्लाई