डीएनए हिंदी: अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं तो यह खबर आपके लिए है. जब भी ट्रेन की टिकट कराते होंगे तो उसपर 5 अंकों का नंबर देखते होंगे. क्या आपको पता है ये 5 अंक आपको ट्रेन से जुड़ी हुई बहुत सी जानकारियां देती हैं. इस ट्रेन नंबर से पता चलता है कि आप कहां जा रहे हैं और कहां से आ रहे हैं. इसके अलावा यह खास ट्रेन नंबर आपको ट्रेन का स्टेटस और केटेगरी भी बताता है. आइए जानते हैं कि आप इन पांच अंकों से कैसे पूरी जानकारी पा सकते हैं.
ट्रेन टिकट के इन पांच अंकों का मतलब
मालूम हो कि हर ट्रेन का अपना एक खास नंबर होता है जिससे उसकी पहचान होती है. ये अंक 0 से लेकर 9 के बीच होता है. आइए जानते हैं इन पांच डिगीट्स के बारे में.
डिजिट का क्या मतलब है?
- 5 अंकों में पहले अंक (0-9) के अलग-अलग अर्थ होते हैं.
- 0 का मतलब है कि यह ट्रेन एक स्पेशल ट्रेन है. (समर स्पेशल, हॉलिडे स्पेशल या अन्य स्पेशल)
- 1 से 4 तक के अंकों का मतलब
- अगर पहला अंक 1 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी की है.
- इसके अलावा यह ट्रेन राजधानी, शताब्दी, जन आधार, संपर्क क्रांति, गरीब रथ, दुरंतो होगी.
- पहला अंक 2 है यानी यह ट्रेन लंबी दूरी की है. दोनों ही 1-2 डिजिट वाली ट्रेनें एक ही क्लास में आती हैं.
- अगर पहला अंक 3 है तो यह ट्रेन कोलकाता सब अर्बन ट्रेन है.
- यदि पहला अंक 4 है तो यह नई दिल्ली, चेन्नई, सिकंदराबाद और अन्य मेट्रो शहरों की एक उप शहरी ट्रेन है.
5 से 9 तक के अंकों का अर्थ
- अगर पहला अंक 5 है तो यह एक पैसेंजर ट्रेन है.
- अगर पहला अंक 6 है तो वह मेमू ट्रेन है.
- यदि पहला अंक 7 है तो वह डेमू ट्रेन है.
- अगर पहला अंक 8 है तो यह एक आरक्षित ट्रेन है.
- अगर पहला अंक 9 है तो यह मुंबई की सब अर्बन ट्रेन है.
यह भी पढ़ें:
Share Market Update: शेयर मार्केट से नहीं हट रहा लाल निशान, निवेशकों के 51 हजार करोड़ रुपये डूबे
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IRCTC Update: ट्रेन टिकट के यह पांच डिजिट होता है खास, जानिए क्यों?