डीएनए हिंदी: झीलों का शहर उदयपुर ट्रैवल लवर्स के लिए सबसे पॉपुलर डेस्टिनेशन में से एक है. जो लोग राजस्थान के इस खूबसूरत शहर की यात्रा करना चाहते हैं वे भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC Tour) द्वारा पेश किए गए टूर पैकेज की जांच कर सकते हैं. उदयपुर (Udaipur) रोमांटिक डेस्टिनेशंस में से एक है. खास कर के जब फरवरी का महिना हो. फरवरी प्यार का महीना होता है और ऐसे में उदयपुर शहर घूमने का सबसे अच्छा समय है. इसके अलावा, अगर आप राजस्थानी भोजन, लोक संगीत या नृत्य या स्थानीय खरीदारी करना चाहते हैं तो यह सबसे अच्छी जगह है.

उदयपुर-झीलों का शहर टूर पैकेज एक्स दिल्ली (Udaipur-City Of Lakes Tour Package Ex Delhi) से प्रत्येक गुरुवार को दिल्ली से शुरू होती है. उदयपुर के लिए यात्रा का तरीका दिल्ली के एस रोहिल्ला (शाम 07.35 बजे) से ट्रेन होगी. आप अपने बजट के हिसाब से आईआरसीटीसी (IRCTC) के टूर पैकेज का चुनाव कर सकते हैं.

पैकेज डीलक्स और लग्जरी कैटेगरी में है. टूर पैकेज 5,425 रुपये से शुरू होते हैं. पैकेज में 3 रातें/4 दिन शामिल हैं. पहले दिन आप दिल्ली से शाम 7.30 बजे यात्रा शुरू करेंगे और अगले दिन सुबह 7.50 बजे उदयपुर पहुंचेंगे. होटल में चेक-इन करने के बाद सहेलियों की बाड़ी (Saheliyon ki Bar), सुखाड़िया सर्कल (Sukhadiya Circle), सिटी पैलेस संग्रहालय (City Palace Museum) और भारतीय लोक कला मंडल (Bhartiya Lok Kala Mandal) का भ्रमण करें.

पैकेज में क्या शामिल है:

  • स्टैण्डर्ड पैकेज के लिए SL क्लास में ट्रेन रिजर्वेशन और डीलक्स पैकेज के लिए 3AC.
  • स्टैण्डर्ड पैकेज के लिए स्टैण्डर्ड होटल में 1 रात AC अकोमोडेशन और डीलक्स पैकेज में डीलक्स होटल.
  • AC व्हीकल से पर्यटन स्थलों का भ्रमण.
  • भोजन में केवल सुबह का दो नाश्ता.
  • यात्रा बीमा.
  • उपरोक्त सेवा के लिए टोल, पार्किंग और सभी लागू टैक्स.

पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट पर जा सकते हैं.

यह भी पढ़ें:  LIC की इस स्कीम में सिर्फ 4 प्रीमियम पर मिलता है 1 करोड़ रुपये का रिटर्न,जानिए पूरी डिटेल

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
IRCTC udaipur tour package only in 6 thousand rupees know how can you get benefit of irctc package
Short Title
IRCTC Udaipur Tour Package: 6,000 रुपये में झीलों के शहर का करें टूर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
IRCTC Tour Package
Caption

IRCTC Tour Package

Date updated
Date published
Home Title

IRCTC Udaipur Tour Package: 6,000 रुपये में झीलों के शहर का करें टूर, यहां जानें पूरी डिटेल