डीएनए हिंदी: अगर आप खूबसूरत बर्फ से ढके पहाड़ों को देखने के लिए किसी हिल स्टेशन (IRCTC Kashmir Tour Package) जाने की योजना बना रहे हैं, तो आपको भारतीय रेलवे खानपान और पर्यटन निगम (IRCTC) के विशेष कश्मीर टूर पैकेज (IRCTC Kashmir Tour Package) की जांच करनी चाहिए. इसने एक स्पेशल बजट-बेहतर टूर पैकेज पेश किया है जिसमें श्रीनगर (Srinagar), गुलमर्ग (Gulmarg), पहलगाम (Pahalgam) और सोनमर्ग (Sonmarg) जैसी जगहें शामिल हैं.
पैकेज का नाम 'कश्मीर हेवन ऑन अर्थ एयर पैकेज एक्स रांची' है. इस टूर का पीरियड 6 रात और 7 दिन है जो 29 मार्च से शुरू होगी. लोग रांची से दिल्ली होते हुए श्रीनगर की यात्रा कर सकते हैं. फ्लाइट रांची एयरपोर्ट से 29 मार्च को सुबह 10.35 बजे रवाना होगी. दौरे का आखिरी दिन 4 अप्रैल को होगा.
आप शाम 4.25 बजे श्रीनगर हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे और चेक-इन और विश्राम के लिए हाउसबोट में स्थानांतरित हो जाएंगे. इस पैकेज में यात्रियों के रहने और खाने की व्यवस्था शामिल है.
पैकेज की डिटेल
- इकोनॉमी क्लास (रांची-श्रीनगर-रांची) में हवाई टिकट.
- श्रीनगर में 04 रात का एकोमोडेशन.
- सोनमर्ग में 01 रात का एकोमोडेशन.
- श्रीनगर में डीलक्स हाउसबोट में 01 रात का एकोमोडेशन.
- MAP पर भोजन (6 ब्रेकफास्ट+6 डीनर).
- इस पैकेज में हर जगह घुमने और ट्रांसफर की सुविधा भी शामिल है.
पैकेज की कीमत
इस टूर पैकेज की कीमत ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए 42,150 रुपये प्रति व्यक्ति और डबल ऑक्यूपेंसी के लिए 43,650 रुपये प्रति व्यक्ति है और सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए आपको 60,900 रुपये खर्च करने होंगे. पैकेज के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप IRCTC की वेबसाइट देख सकते हैं.
कश्मीर घुमने चलें
कश्मीर आए और जीवन भर का अनुभव प्राप्त करें. सबसे कम कीमतों पर IRCTC से पैकेज बुक करें. अधिक जानें https://t.co/CQ9m3c59o0@AmritMahotsav पर जाएं.
यह भी पढ़ें:
Budget 2023: पेट्रोल, डीजल, Gold- कौन-कौन सी चीजें हो सकती हैं महंगी?
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
IRCTC Kashmir Tour Package का अपने बजट में उठाएं मजा, जानें पूरी डिटेल