डीएनए हिंदीः वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) के दर्शन के लिए जाने वाले भक्तों के एक राहत भरी खबर है. रेलवे (Indian Railways) 8 जुलाई से यात्रियों को बड़ा तोहफा देने का रहा है. रेलवे के इस कदम से कटरा जाने वाले यात्रियों का फायदा होगा. रेलवे दो ट्रेनों संचालन फिर से शुरू करने वाला है. वैष्णो देवी में लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है.  

दिल्ली से चलेंगे स्टेशन ट्रेनें
रेलवे
दिल्ली के हजरत निजामुद्दीन स्टेशन से चलने वाली हजरत निजामुद्दीन एर्नाकुलम सुपरफास्‍ट (Ernakulam  Hazrat Nizamuddin SF Express) और चेन्नई से चलने वाली  'श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई एक्‍सप्रेस' (Chennai-Mata Vaishno Devi Katra Express) का संचालन फिर से शुरू करने जा रहा है. ये दोनों ही ट्रेनें स्पेशल कैटेगरी में चलाई जाएंगी.  बता दें कि साल 2019 मेंनई द‍िल्‍ली से कटरा तक सबसे कम समय में पहुंचने वाली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन की शुरुआत की गई थी.  

ये भी पढ़ेंः Train में केवल इतना सामान ले जाने की है छूट वरना लगेगा बड़ा जुर्माना 

कब से शुरू होगा ट्रेनों का संचालन 
जानकारी के मुताबिक रेलवे 6 जुलाई से इन ट्रेनों का संचालन शुरू कर रहा है. 16031/16032 चेन्‍नई सेंट्रल- श्रीमाता वैष्‍णो देवी कटरा-चेन्‍नई सेंट्रल और 22655/22656 एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम साप्‍ताहिक सुपरफास्‍ट एक्‍सप्रेस को फिर से शुरू किया गया है. बता दें कि  गाड़ी संख्‍या 22655 को 6 जुलाई से शुरू कर दिया गया है. जबकि गाड़ी संख्‍या 22656 को 8 जुलाई से शुरू किया जाएगा. चेन्नई सेंट्रल-श्री माता वैष्णो देवी कटरा हफ्ते में दो बार चलाई जाएगी.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
indian railways restored to train from delhi and chennai to shri mata vaishno devi katra tomorrow
Short Title
वैष्‍णो देवी का सफर कल से होगा और आसान, रेलवे देने जा रहा ये तोहफा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
indian railways restored to train from delhi and chennai to shri mata vaishno devi katra tomorrow
Date updated
Date published
Home Title

Indian Railways: वैष्‍णो देवी का सफर कल से होगा और आसान, रेलवे देने जा रहा ये तोहफा