डीएनए हिंदी: भारतीय रेलवे ने अपने कर्मचारियों को एक खुशखबरी दी है. अब रेलवे कर्मचारी भी ऑनलाइन छुट्टी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अब कर्मचारियों को छुट्टी के लिए लिखित में अप्लाई करने की जरूरत नहीं है. बता दें कि रेलवे ने अपनी सैकड़ों साल पुरानी परंपरा को खत्म कर दिया है. ऑनलाइन छुट्टी देने के लिए रेलवे के द्वारा एक ऐप लॉन्च  किया गया है. रेलवे बोर्ड के चेयरमैन अनिल कुमार लाहोटी ने कहा कि ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट सिस्टम (HRMS) को भी अब स्टार्ट कर दिया गया है.

HRMS सिस्टम के द्वारा रेल कर्मचारियों को अब लिखित में छुट्टी लेने का झंझट खत्म कर दिया गया है. अब रेल कर्मचारी भी छुट्टी के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर मंजूरी भी ऑनलाइन ही पा सकते हैं. इस सिस्टम के द्वारा रेल कर्मचारियों को सारी जानकारी ऑनलाइन ही उपलब्ध कराई जाएगी.

1 अगस्त से लागू हो गई नई प्रक्रिया

जानकारी के मुताबिक, HRMS सिस्टम में कर्मचारियों का नाम, उनका पद, पीएफ नंबर, बिल, यूनिट और फैमिली डिटेल्स ये सभी चीजें अपलोड करना जरूरी है. इसके साथ-साथ रेल कर्मचारी का ट्रांसफर, उनका प्रमोशन और अगर उन्हें किसी अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है तो वो इन सबकी जानकारी भी इस प्लेटफॉर्म पर मुहैया कराया जाएगा. इसके अलावा कर्मचारियों का सर्विस रिकॉर्ड भी ऑनलाइन ही मिल जाएगा. वहीं छुट्टी लेने की इस ऑनलाइन प्रक्रिया को 1 अगस्त 2023 से लागू कर दिया गया है.

यह भी पढ़ें:  Tomato Price: टमाटर ही नहीं इन खाने की चीजों के भी दाम में भी हो गई बढ़ोतरी, जानिए पूरा किस्सा

100 साल पुरानी थी ये परंपरा

बता दें कि एचआरएमएस सिस्टम के द्वारा छुट्‌टी लेने की पूरी प्रक्रिया में ट्रांसपेरेंसी आएगी. इसके अलावा नए सिस्टम के बारे में रेलवे कर्मचारियों को प्रशिक्षित भी किया जाएगा. अगर कोई कर्मचारी छुट्‌टी के लिए आवेदन करता है तो रेलवे अधिकारी उसको ज्यादा दिनों तक नहीं टाल नहीं पाएगा और अगर रेलवे अधिकारी कर्मचारी को छुट्‌टी नहीं दे पाता है तो उसको इसका कारण भी ऑनलाइन ही बताना होगा. पिछले 100 सालों से सभी रेल कर्मचारी छुट्‌टी के लिए लिखित लेटर या फोन कॉल के द्वारा ही छुट्टी लेते थे. जिसे 1 अगस्त 2023 को पूर्ण रूप से खत्म कर दिया गया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Indian Railway launched of leave module now railway employees will also get online leave HRMS system started
Short Title
Indian Railway: अब रेल कर्मचारियों को भी मिलेगी ऑनलाइन छुट्टी, स्टार्ट हुआ HRMS
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Railway
Caption

Indian Railway

Date updated
Date published
Home Title

Indian Railway: अब रेल कर्मचारियों को भी मिलेगी ऑनलाइन छुट्टी, स्टार्ट हुआ HRMS सिस्टम

Word Count
391