डीएनए हिंदी: ऐसे भारतीय जिनको विदेशों में घूमना पसंद है. उनके लिए एक खुशखबरी है. बता दें कि भारत का पासपोर्ट अब पहले से ज्यादा मजबूत हो गया है. ये पिछले साल 2022 की तुलना में 5 पायदान और आगे आ गया है. अब भारतीय नागरिक 57 देशों में बिना वीजा के आराम से घूम सकते हैं. ये जानकारी हेनले पासपोर्ट इंडेक्स (Henley Passport Index) के द्वारा 18 जुलाई 2023, मंगलवार को दी गई है. जिसमें भारत 80वें पायदान पर आ गया है. ये रैंकिंग पिछले साल के मुकाबले पांच पायदान ऊपर आया है.

इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के द्वारा ये जानकारी दी गई की वर्तमान समय में भारत की रैंकिंग टोगो और सेनेगल जैसे देशों के समान हो गई है. वर्तमान समय में भारतीय नागरिक दुनिया के 57 देशों में वीजा फ्री अथवा वीजा ऑन अरावल एक्सेस के द्वारा घूम सकते हैं. मतलब की अब भारतीय नागरिक सिर्फ और सिर्फ पासपोर्ट लेकर ही दुनिया के 57 देशों में जा कर घूम सकते हैं. अगर किसी देश में वीजा की जरूरत होगी भी तो वहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही आपको वीजा दे दिया जाएगा.

किन देशों में हैं वीजा फ्री एंट्री

अब भारतीय नागरिक वीजा फ्री देशों में आराम से बिना वीजा के घूम सकते हैं. इन देशों में सबसे पहले इंडोनेशिया आता है. इसके बाद थाईलैंड, रवांडा, जमैका, श्रीलंका आदि देश आते हैं. जहां पर आप बिना वीजा के यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, अभी भी भारतीय नागरिकों को दुनिया के 177 देशों में यात्रा करने के लिए वीजा की जरूरत होगी ही. इन देशों की लिस्ट में चीन, जापान, रूस, अमेरिका और यूरोपीय संघ के सभी देश आते हैं. लेकिन इसमें भी कुछ देश ऐसे हैं जहां पहुंचने के बाद एयरपोर्ट पर ही आपको वीजा उपलब्ध करा दिया जाता है.

यह भी पढ़ें:  Tata ने अंग्रेजों की धरती पर किया बड़ा काम, 4 अरब डॉलर का दिया ‘तोहफा’

किस देश का वीजा है सबसे मजबूत

इंटरनेशन ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के आंकड़ों के मुताबिक, जापान कई सालों से सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश बना हुआ था. लेकिन इस साल 2023 में ये खिताब सिंगापुर को मिल गया है. यानी कि अब सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश सिंगापुर है. अब सिंगापुर के नागरिकों को दुनिया के 192 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकता है. जानकारी के मुताबिक, इस रिपोर्ट में बताया गया है कि दुनिया के 227 देशों और 199 पासपोर्ट को इस लिस्ट में शामिल किया गया है.

पिछले 5 सालों से टॉप पर था जापान 

एशियाई देशों की बात करें तो इसमें पिछले 5 सालों से सबसे मजबूत पासपोर्ट वाला देश जापान था. जो इस साल तीन पायदान पीछे हो गया है. इसके बाद अमेरिका जो पिछले एक दशक से इस लिस्ट में टॉप पर बना हुआ था. वो अब फिसल कर 8वें पायदान पर पहुंच गया है. बता दें कि ब्रेग्जिट के बाद नीचे गिरने वाला यूके अब दो पायदान ऊपर आकर 4 स्थान बना लिया है. बात करें इस लिस्ट में सबसे निचले देश की तो अफगानिस्तान इस लिस्ट का सबसे लास्ट देश है. इसके नागरिकों को दुनिया के सिर्फ 27 देशों में वीजा फ्री एंट्री मिल सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
indian passport ranking 80 in henley index indian can visit 57 contries without visa passport ranking list
Short Title
अब 57 देशों में भारतीय नागरिकों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, 80वें स्थान पर आया इ
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Henley Passport Index 2023
Caption

Henley Passport Index 2023

Date updated
Date published
Home Title

अब 57 देशों में भारतीय नागरिकों को मिलेगी वीजा फ्री एंट्री, 80वें स्थान पर आया इंडियन पासपोर्ट