डीएनए हिंदी: सरकार बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक बड़ा ऐलान कर रही है जिसमें सरकार दिन के समय (TOD) नियम लागू करेगी.  इस नियम से दिन के समय बिजली खपत का अच्छे से प्रबंधन करके आप अपने बिजली बिल में लगभग 20 प्रतिशत तक का खर्च कम कर सकते हैं. केंद्रीय बिजली और नवीन एंव नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर.के. सिंह का कहना है कि टीओडी नियम लागू होने से बिजली उपभोक्ताओं को लाभ मिलेगा. 

टीओडी नियम में उपभोक्ताओं को दिन के अलग- अलग समय में अलग- अलग दरें रखी जाएंगी. इससे उपभोक्ताओं को ये लाभ होगा कि जिस समय बिजली बिल की दर पीक पर होगी उस समय वो ज्यादा बिजली खर्च वाले काम जैसे कपड़े धोना और खाना पकाने वाला काम करने से बचेंगे. 

यह भी पढ़ें:  मां से 2000 रुपये उधार लेकर बना डाली अरबों की कंपनी, जानिए इस आयुर्वेदिक कंपनी की कहानी

आपको बता दें कि कृषि उपभोक्ताओं के लिए टीओडी नियम 1 अप्रैल 2024 से लागू होगा. इसमें इन्हें 10 किलोवाट की सुविधा दिया जाएगा . अन्य वाणिज्यिक एंव औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए टीओडी नियम 1 अप्रैल 2025 से शुरू किया जाएगा.  

बिजली मंत्रालय ने 23 जून 2023 को बताया की भारत सरकार ने बिजली (उपभोक्ता अधिकार ) नियम 2020 में कुछ संशोधन कर दो बदलाव किया है. इस बदलाव में टीओडी की शुरुआत और स्मार्ट मीटर से जुड़े कुछ नियम तय किए गए  है.  

इन संशोधनों के मुताबिक, सभी दिन एक ही बिजली बिल के नियम को हटा कर दिन के अलग- अलग समय में अलग- अलग दरें तय की गई है. नई शुल्क प्रणाली के तहत उपभोक्ताओं के सौर घंटों में  बिजली दर (राज्य बिजली नियामक आयोग द्वारा आठ घंटे तय की गई) में  व्यापक रूप से 10 से 20 प्रतिशत तक कमी आएगी. इसके अलावा बिजली के मैक्सिमम इस्तेमाल के समय ये 10- 20 प्रतिशत तक ज्यादा भी हो सकता है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
how to reduce Electricity bill know here consumer will able to save up to 20 percent in power bills
Short Title
Electricity Bill: सरकार उपभोक्ताओं को देगी बड़ी सुविधा, अब बिजली बिल में होगी 20%
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Electricity Bill
Caption

Electricity Bill

Date updated
Date published
Home Title

Electricity Bill: सरकार उपभोक्ताओं को देगी बड़ी सुविधा, अब बिजली बिल में होगी 20% की कटौती