डीएनए हिंदी: अगर आप PPF में निवेश करते हैं तो आपको इनकम टैक्स के सेक्शन 80C के तहत 1.5 लाख रुपये तक टैक्स छूट दिया जाता है. इसमें टैक्स छूट, अच्छा ब्याज दर के साथ-साथ पैसा डूबने का भी कोई डर नहीं होता है इसलिए ये बचत योजना के रूप में काफी लोकप्रिय है. बता दें की जो लोग पीपीएफ में निवेश करते हैं उन्हें दूसरी जगहों से ज्यादा ब्याज मिलता है. इसके लिए कुछ अलग भी नहीं करना है. इसमें आपको बस पीपीएफ के नियम व शर्तों पर ध्यान देना होगा. अगर आप प्रोविडेंट फंड अकाउंट में ब्याज की गणना कर इसकी अच्छी जानकारी रखते हैं तो निश्चित ही पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि से आपको दूसरों से बेहतर रिटर्न मिल सकता है.
बता दें कि पीपीएफ अकाउंट को आप किसी भी डाकघर या बैंक ब्रांच में आसानी से खुलवा सकते हैं. इस अकाउंट में आप हर साल मिनिमम 500 रुपये और मैक्सिमम 1,50,000 रुपये तक निवेश कर सकते हैं. आपके द्वारा जमा राशि पर ब्याज दर हर वित्तवर्ष के लास्ट दिन अकाउंट में जोड़ा जाता है. वर्तमान समय में पीपीएफ में निवेश करने वालों को 7.1 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है.
किसी भी हाल में 5 तारीख तक पैसा जमा करें
जानकारी के मुताबिक पीपीएफ के नियमों से पता चलता है कि प्रोविडेंट फंड अकाउंट में ब्याज की गणना चल रहे महीने की लास्ट डेट से दूसरे महीने की 5 तारीख के बीच की जाती है. कुछ टैक्स और इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट का कहना है कि पीपीएफ में पैसा जमा करने का सही समय हर महीने की एक से 5 तारीख के बीच होता है. क्योंकि इसके बाद पैसा जमा करने पर कोई ब्याज नहीं मिलता है यानी की उस जमा पैसे का ब्याज अगले महीने से मिलना शुरू होता है.
यह भी पढ़ें:
IRCTC ने किया जनता का काम आसान, Delhi Metro वालों को होगा सबसे ज्यादा फायदा, पढ़ें कैसे
निवेश करने का सही समय
पीपीएफ के नियमों के मुताबिक इसमें निवेश करने पर चक्रवृद्धि ब्याज (Compound interest) मिलता है. कंपाउंड इंटरेस्ट के कारण ही पीपीएफ के निवेशकों को बेहतर रिटर्न मिलता है. पीपीएफ में निवेश पर ज्यादा ब्याज पाने के लिए आपको इसे वित्तीय वर्ष की स्टार्टिंग में ही जमा करना चाहिए यानी की आपको सालभर में जितना पैसा पीपीएफ में जमा करना है उतना आप एक साथ 5 अप्रैल तक ही जमा कर दें. इससे आपको साल के स्टार्टिंग से अंत तक पूरी राशि पर ब्याज मिलेगा.
बार-बार पैसा न निकालें
इस निवेश में ज्यादा ब्याज का फायदा तभी होगा जब आप अपने पीपीएफ अकाउंट से बार-बार पैसा निकालने से बचेंगे या बहुत जरूरत होने पर ही पैसा निकालेगें. बार-बार पैसा निकालने से मिनिमम शेष राशि का ब्याज पैमाना बिगड़ जाता है जिससे आपको बेहतर ब्याज नहीं मिल पाता है.
अधिकतम निवेश
पीपीएफ खाते में सालाना तौर पर 1.5 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है. पीपीएफ से ज्यादा रिटर्न पाने के लिए आपको अपने पीपीएफ अकाउंट में सालाना रूप में 1.5 लाख रुपये जमा करना चाहिए. क्योंकि ये दूसरी सरकारी संस्थाओं से ज्यादा ब्याज और ज्यादा टैक्स छूट भी प्रदान करता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इं
- Log in to post comments
PPF पर पा सकते हैं ज्यादा रिटर्न, इस ट्रिक को आज से ही आजमायें