त्योहारों में अगर पहले से ट्रेन की टिकट न कराई जाए तो यात्रा करना मुश्किल हो जाता है. होली आने वाली है ऐसे में कई लोगों को अपने घर जाना होगा लेकिन त्योहारों पर कंफर्म टिकट मिलना बहुत मुश्किल होता है. आप तत्काल टिकट भी कर सकते हैं लेकिन उसमें भी कंफर्म टिकट मिलने का चांस बहुत कम होता है. इस वजह से होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए पूर्वोत्तर रेलवे ने कई ट्रेनों में खाली सीटों की डीटेल्स शेयर की हैं. आपको बता दें कि अब आप होली पर कंफर्म टिकट मिलने की चिंता किए बगैर आराम से अपने घर पहुंच सकते हैं.
जानकारी के अनुसार, होली पर यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने कई ऐसी ट्रेनें की लिस्ट जारी की है जिनमें अभी भी आपको कंफर्म टिकट मिल सकता है. इनमें तीन दर्जन से ज्यादा ऐसी ट्रेनें हैं जिनमें होली और होली के बाद भी खाली सीटों उपलब्ध कराई जाएंगी. रेलवे के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कई गाड़ियों में खाली सीटें उपलब्ध हैं. यात्री इन सीटों पर तत्काल और एडवांस बुकिंग करा सकते हैं. इनमें से कई ट्रेनें लखनऊ से चलने वाली हैं.
ये भी पढ़ें- Maharashtra में सुबह-सुबह भूंकप, 10 मिनट में दो बार हिली धरती
इन ट्रेनों में मिलेगी कंफर्म टिकट
बनारस से आनंद विहार- 26 मार्च को थर्ड एसी में 168 सीट उपलब्ध हैं.
टनकपुर से दौराई- 22, 25, 27 और 29 मार्च को सीटें खाली हैं.
लालकुआं से राजकोट- 24 और 31 मार्च को सेकेंड एसी, थर्ड एसी और स्लीपर में सीटें खाली हैं.
गोरखपुर से 31 मार्च को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनल के सेकेंड एसी में 36, थर्ड एसी में 454 और चेयरकार में 136 सीटें खाली हैं.
गोरखपुर से 22 मार्च को बांद्रा टर्मिनस के लिए चेयरकार में 1231 सीटें खाली हैं.
ऐसी और कई ट्रेनें हैं जिनमें कई सीटें खाली हैं. आप जल्द से जल्द अपनी टिकट बुक कर लें और परिवार वालें के साथ होली मनाएं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Holi पर जाना है घर? इन ट्रेनों में अभी भी मिल जाएगा कंफर्म टिकट, जानिए कैसे